Answer for Low waist Cut (Front) क्या होता है

1. पहले सामान्य ड्राफ्ट बना लें।
2. फिर ड्राफ्ट के अनुसार कमर को 5 सेमी. तक लम्बाई में कम कर दें।
3. Jeasns fit होती हैं। इसलिए front की seat line पर चौड़ाई में – थोड़ी शेप कर दें।
4. पैटर्न (A) के अनुसार पैटर्न का निर्माण करें।
5. पैटर्न (B) के अनुसार नया पैटर्न तैयार हो जाएगा।
अब नए पैटर्न के अनुसार back portion में परिवर्तन करने के लिए अर्थात् manipulation करने के लिए तैयार हो जाएं।

लो वेस्ट कट (बैक) [Low waist Cut (Front)] 1. जीन्स बनाने के लिए पहले ड्राफ्ट बना लें।
2. सामान्य ड्राफ्ट में सबसे पहले कमर की तरफ लम्बाई में 5 सेमी.कम कर दें।
3. फिर उसी में crotch line (seat की चौड़ाई) थोड़ी-थोड़ी कम करेंगे।
4. पैटर्न (A) के अनुसार कमर की तरफ से कट कर देंगे जितना किcrotch side में कम किया था।
5. फिर पैटर्न पर ही yoke ड्रा कर लेंगे। योक की लाइनों को काट कर dart को पैटर्न के अनुसार बन्द कर देंगे।
6. इस प्रकार yoke तैयार हो जाएगा और fitting के लिए डार्ट की आवश्यकता भी नहीं होती।
7. इस प्रकार (B) नया पैटर्न बन जाएगा।

Back to top button