Answer for Manicure की सावधानिया

Manicure की सावधानिया
Nail polish के दो कोट लगाने चाहिएं। Nail polish को cuticle के ऊपर नहीं लगाना चाहिए। इसको लगाकर पंखे के नीचे नहीं बैठना चाहिए क्योंकि इससे ही bubbles दिखाई देते हैं। Nail polish की bright या dark shade का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ये हमारे हाथों के ऊपर अच्छे नहीं लगते। जिनके nails लम्बे shape वाले हों उन पर यह अच्छी नहीं लगती। यदि आपके nail shapeless छोटे हों तो यह bright shade लगाने से हरेक का ध्यान आपकी ओर जायेगा जो कि अच्छा नहीं लगता। इसलिए इसको avoid करना चाहिए, sobber और light shade का ही प्रयोग करना चाहिए।

Back to top button