Answer for Measuring Tools and Equipments क्या होता है

नाप लेने एवं ड्राफ्टिंग करने में जिन उपकरणों एवं सहायक सामान की आवश्यकता होती है, उनमें से कुछ तो ऐसे हैं जो आवश्यक हैं, जिनके बिना कार्य हो ही नहीं सकता जैसे इंचीटेप। कुछ ऐसे हैं जो सहायक हैं, जिनकी सहायता से कार्य शीघ्र, सुगमता पूर्वक, व सुन्दर होता है। अतः एक दर्जी कला के ज्ञाता को भी इसका ज्ञान होना आवश्यक है।
1. इंचीटेप (Measuring Tape) – यह रबर या प्लास्टिक का 60″ या 1 मी. 52 से.मी. का बना हुआ होता है। इसमें इंच व से. मी. दोनों ही के निशान होते हैं। इसकी चौ. 5 प्वाइंट होती है। इसका एक सिरा 3 इंच लम्बा पीतल का तथा दूसरा 1/2 इंच पीतल से बना हुआ होता है। 1/2इंच वाली साइड से हम गोलाई के तथा 3 इंच वाली साइड से लम्बाई के नाप लेते हैं। 1 इंच में 8 प्वाइंट के निशान होते हैं। ताकि नाप लेते समय प्वाइंट दर प्वाइंट नाप लिया जा सके। यह वैज्ञानिक आधार पर बना नापने का फीता है, जिसका प्रयोग टेलरिंग की आधार शिला है।
2. सी.पी.जी. मेज़रिंग टेप (Cutting Practical Guide Measuring Tape) – इसका प्रयोग विशेषतौर पर कोट के नाप लेने के लिए ही किया जाता है। इसकी सहायता से एक ही बार में तीन नाप ले लिए जाते हैं – छाती का नाप, तीरे का नाप तथा डैप्थ ऑफ साई का। इसके अतिरिक्त Over Shoulder तथा Under Shoulder भी इसी के द्वारा नाप सकते हैं।
3. गिदरी मापक (Leg Measuring Tape)- जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है – टांग के अन्दरुनी भाग का नाप लेने का फीता। यह अर्द्धचन्द्र के आकार का लकड़ी का बना होता है, तथा गोलाई के मध्य एक इंचीटेप लगा होता है। गोलाई को टांग में फंसाकर अन्दर की टांग अर्थात् गिदरी का नाप इंचीटेप द्वारा लिया जाता है। इसके प्रयोग से शरीर को छूने की आवश्यकता नहीं होती और नाप ठीक आता है।
4. नाप का स्टैंड (Measuring Stand) – व्यक्ति के लम्बे वस्त्रों जैसे ओवर कोट, लेडीज़, नाईटी, गाऊन, आदि का नाप लेने के लिए तथा घेर वाले कपड़ों का फ्लेयर चैक करने के लिए यह स्टैण्ड प्रयोग करते हैं। इसमें एक एल्यूमीनियम की रॉड एक स्टैण्ड पर लगी होती है। उस रॉड पर इंचीटेप वाले निशान लगे होते हैं। ग्राहक की पूरी लम्बाई भी इससे गलत नहीं आ सकती है।
5. मीटर (Meter) – प्राचीन काल में जब गज, गिरह चलते थे, तभी से यह Measuring Stand गज ही कहलाता है। किन्तु अब यह 100 से.मी. का बनने लगा है। इसका प्रयोग कपड़े बेचने वालों की दुकानों पर ही होता है।

Back to top button