Answer for MKS प्रणाली क्या होता है ?

इस प्रणाली में लम्बाई को मीटर, भार को किग्रा तथा समय को सेकेण्ड में मापा जाता है। CGS प्रणाली की सभी इकाइयाँ MKS प्रणाली में समायोजित हैं। इसमें लम्बाई की इकाई मीटर को पेरिस में 0°C पर रखी एक प्लेटिनम-इरेडियम की छड़ पर, दोनों सिरों पर बने चिह्नों के बीच की दूरी के द्वारा मानक बनाया गया है। इस प्रणाली में लम्बाई की बड़ी इकाई किमी होती है, जिसको इस प्रकार बाँटा गया है 1 किलोमीटर = 10 हेक्टोमीटर;1 हेक्टोमीटर = 10 डेकामीटर; 1 डेकामीटर = 10 मीटर; 1 मीटर = 10 डेसीमीटर; 1 डेसीमीटर = 10 सेन्टीमीटर तथा 1 सेन्टीमीटर = 10 मिलीमीटर।

Back to top button