Answer for Moisture and absorbency ability क्या होता है

यह गुण कपास के रेशों में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है। यही कारण है कि गर्मियों में उपभोक्ता इस वस्त्र को लेना चाहते हैं। तौलिए, रसोई के लिए डस्टर, पौंछे आदि इस प्रकार के वस्त्र कपास निर्मित रेशों से बनते हैं। इसमें नमी की मात्रा भी देर तक रहती है क्योंकि भीतरी नमी को रेशों में वाष्पित होना पड़ता है।

Back to top button