Answer for OSI इंटरनेट प्रोटोकॉल सुइट किसे कहते है

TCP/IP के अलावा एक और मॉडल इंटरनेट प्रोटोकाल्स सुइट के रूप में इस्तेमाल होता है। इसे OSI कहा जाता है। इसमें नेटवर्क प्रोटोकॉल की सात लेयरें होती हैं।
यदि हम इन दोनों मॉडलों की तुलना करें तो पता चलता है कि OSI मॉडल TCP/IP की अपेक्षा ज्यादा लचीला है। इसमें बढ़ी हुई लेयरें ज्यादा Flexbility प्रदान करती हैं। लेकिन यह दोनों मॉडल एक स्टैंडर्ड हैं और एप्लीकेशन का विकास करते समय दोनों को ही प्रयोग किया जाता है।

Back to top button