Answer for Overlock Machine क्या होता है

ओवर लॉकिंग मशीन कपड़े की दो या दो से अधिक तहों के किनारे को सिलती हैं। सिलाईयों में बचे हुए धागों के टुकड़ों को भी यह मशीन काट सकती है। ऐसी मशीन जिसमें धागे काटने का पुर्जा लगा होता है उसको उत्तरी अमेरिका में ‘Sergers’ के नाम से जाना जाता है। हर मशीन में यह धागा काटने वाला Serger नहीं होता है। जिन मशीनों में ऑटोमेटिक कटर लगे होते हैं वे सिलाइयों को भी आसानी से तथा सफाई से सिलती है। Overlocking Sewing Machine site Lock Stitch Sewing Machine # आपस में भिन्नता होती है। क्योंकि ओवर लॉकिंग मशीन में लूपर्स (Loopers) का प्रयोग होता है। इसमें बॉबिन को नहीं लगाते हैं। और इसी लिए ये लूप्स बना कर छोड़ते जाते हैं। ये मशीनें तेज गति से चलने वाली होती हैं। अधिकतर बड़ी बड़ी Industry में ही प्रयोग की जाती हैं। इस मशीन के स्टिच बहुत जल्दी बदलने वाले होते हैं तथा सजावट और मज़बूती के लिए प्रसिद्ध हैं। ओवरलाकिंग मशीन का आविष्कार 1881 में मैरो मशीन कम्पनी (Merrow Machine Company) ने किया था। इस मशीन की विशेषता में चार टम्स हैं –
(a) Overedging
(b) Merrowing
(c) Seaming
(d) Hemming

Back to top button