Answer for Pattern Manipulation से वस्त्र बनाने का क्या महत्त्व होता है

एक प्रमाणित ब्लॉक पैटर्न से ही ड्रेस पैटर्न विकसित किया जाता है। Block पैटर्न जब सही balance, सही shape में बना होता है, वही balance, shape, size, dress pattern में आ जाता है। इसीलिए विकसित किए हुए dress pattern में उपरोक्त चीजों में कोई कमी नहीं हो पाती है। पैटर्न मैनिपुलेशन के सहारे से dress पैटर्न परिवर्तित करने के और भी लाभ होते हैं। जैसे थोड़े समय में dress पैटर्न की प्रस्तुति आवश्यकतानुसार वस्त्र में ईज (Ease) बढ़ाना, gather pleats इत्यादि डालना आसान हो जाता है। तथा सम्पूर्ण सही shapes पैटर्न मैनीपुलेशन करते समय ही पता लग जाती है। Block pattern को manipulate करके वस्त्र का pattern बनाने में sleeve pattern, collar pattern को भी मैनिपुलेशन करके तरह-तरह का sleeve तथा collar का पैटर्न आसानी से सुचारू रूप मे बनाना सम्भव होता है, जिससे नाप, fitting, गिरावट में कोई नुक्स पैदा नहीं होता। अगले पृष्ठों में मैनिपुलेशन के तरीके दिए जा रहे हैं जो विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होंगे।

Back to top button