Answer for Potentiometer क्या होता है

ऐसे रेसिस्टर्स जिनका मान सरलता से घटाया बढ़ाया जा सके पोटेशियोमीटर कहलाते हैं। रेडियो रिसीवर में वोल्यूम तथा टोन नियंत्रण के लिए प्रयोग किये जाने वाले रेसिस्टर, पोटेन्शियोमीटर कहलाते हैं। इसमें एक वृत्ताकार पट्टी, जो लगभग 3/4 वृत्त खण्ड आकार की होती है, के ऊपर कार्बन फिल्म जमाई जाती है। एक धुरे से जुड़ा एक ‘आर्म’ इस ‘पत्ती’ पर इस प्रकार गति करता है कि ‘आर्म’ तथा ‘पत्ती’ के एक सिरे के बीच शून्य से अधिकतम के बीच कोई भी रेसिस्टेंस मान प्राप्त किया जा सके। पोटेन्शियोमीटर, अधिकतर कार्बन किस्म के बनाये जाते हैं परन्तु कुछ विशेष कार्यों (जैसे मल्टीमीटर में सैल के e.m.f. के संयोजन के लिए लगाया गया नियंत्रक) के लिए निम्न मान (जैसे 1 से 100 ओह्म तक) के वायर वाउन्ड किस्म के पोटेन्शियोमीटर भी बनाये जाते हैं। कार्बन पोटेन्शियोमीटर निम्न दो प्रकार के होते हैं

Back to top button