Answer for Pre-set क्या होता है

यह एक अत्यन्त लघु आकार वाला पोटेन्शियोमीटर होता है। सामान्यतः इसे किसी उपकरण की PCB पर ही स्थापित किया जाता है। इसका ओझिक मान, एक छोटे पेंचकस के द्वारा समायोजित किया जा सकता है। कभी-कभी प्री-सैट को ‘पॉट’ (pot) भी कहते हैं। ये ‘लीनियर’ तथा ‘लॉगरिथमिक’ (linear and logarithmic), दोनों किस्मों में बनाये जाते हैं। इनका मान 100 ओह्म से 1 मैगा ओह्म तक होता है। इनका प्रयोग, टी॰वी॰ रिसीवर्स में बहुतायत से किया जाता है।

Back to top button