Answer for Pressing, Finishing, Packing and Despatching क्या होता है

फिटिंग चैक करने के उपरान्त garment के पूरी तरह से धागे काटना, लेबल लगा कर उस पर ठीक प्रकार से प्रैस कर देनी चाहिए। प्रेस करने के बाद उस garment की तह में हल्का गत्ता आदि रखकर पैकिंग सुन्दर सी होनी चाहिए, ताकि buyers को भी अपना माल देखकर खुशी हो सके। इसके उपरान्त तो खरीददारों का ही काम रह जाता है।

Back to top button