Answer for Principle क्या होता है ?

चित्र में एक समानान्तर प्लेट संधारित्र एक बैटरी के साथ संयोजित करके दर्शाया गया है। इस संधारित्र की प्लेट P बैटरी के धनात्मक टर्मिनल से तथा प्लेट P ऋणात्मक टर्मिनल से संयोजित की गई है। बैटरी का धनात्मक टर्मिनल प्लेट P से कुछ स्वतन्त्र इलेक्ट्रॉनों को अपनी ओर आकर्षित करेगा तथा ऋणात्मक टर्मिनल प्लेट P के इलेक्ट्रॉनों को प्रतिकर्षित करेगा। इस प्रकार विद्युत सप्लाई स्रोत (बैटरी) प्लेट P से इलेक्ट्रॉन लेगा तथा प्लेट P को स्थानान्तरित कर देगा। इस प्रकार प्लेट P धनात्मक आवेशित हो जाएगी, क्योंकि इससे ऋणात्मक आवेशित इलेक्ट्रॉन पृथक् कर लिये गए हैं तथा प्लेट Pऋणात्मक आवेशित हो जाएगी। इस दशा में संधारित्र की प्लेटों पर जो आवेश एकत्रित होगा, वह स्थिर विद्युत कहलाता है। इस प्रकार P तथा P प्लेटों के मध्य एक विभवान्तर स्थापित हो जाएगा। जिस समय दोनों प्लेटों के मध्य कोई भार प्रतिरोध संयोजित किया जाता है तब भार प्रतिरोध के द्वारा संधारित्र डिस्चार्ज होने लगता है। प्रारम्भ में डिस्चार्ज धारा का मान अधिक होता है, परन्तु बाद में डिस्चार्ज धारा का मान घटने लगता है तथा अन्त में यह धारा धीरे-धीरे शून्य मान पर पहुँच जाती है। इस दशा में प्लेटों के मध्य विभवान्तर शून्य हो जाता है।

धारिता Capacitance
संधारित्र की प्लेटों के मध्य एक इकाई विभवान्तर उत्पन्न करने के लिए जितनी आवेश की मात्रा की आवश्यकता पड़ती है, वह संधारित्र की धारिता कहलाती है। दूसरे शब्दों में, संधारित्र के विद्युत संग्रह करने के गुण को इसकी धारिता या कैपेसिटैन्स कहते हैं। माना संधारित्र की दो प्लेटों में से एक को Q इकाई आवेश प्रदान करने पर प्लेटों के मध्य V इकाई विभवान्तर स्थापित हो जाता है। आवेश तब धारिता या कैपेसिटैन्स (C) = =-विभवान्तर C=” अत: धारिता या कैपेसिटैन्स वह आवेश अथवा चार्ज है जो एक इकाई विभवान्तर स्थापित करने के लिए आवश्यक है। इसकी इकाई कूलॉम प्रति वोल्ट है जिसे वैज्ञानिक फैराडे के नाम पर SI प्रणाली में फैरड कहा जाता है। 1 फैरड (farad) = 1 कूलॉम प्रति वोल्ट।

फैरड Farad
फैरड सामान्य उपयोग के लिए बहुत बड़ी इकाई है। अत: इसकी छोटी इकाइयाँ; जैसे माइक्रो फैरड (LF) अथवा माइक्रो-माइक्रो फैरड (u-uF) अर्थात् पिको फैरड (pF) प्रयोग की जाती है। 1 फैरड = 10 uF या 10 माइक्रो फैरड 1 माइक्रो-माइक्रो फैरड या पिको फैरड = 10-12 फैरड।

Back to top button