Answer for Quality Control क्या होता है

परिभाषा (Definition): क्वालिटी कन्ट्रोल एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके आधार पर किसी भी कम्पनी का, फैक्टरी का अथवा दुकान का नाम निर्भर करता है। प्रायः यह उत्पादन क्षेत्र में ज्यादा काम आता है। इसमें मुख्यतः तीन गुणों का समावेश है
1. कार्य पर नियन्त्रण, नौकरी के उचित अवसर, कार्य के लिए निश्चित की गई प्रणालियां तथा प्रक्रियाएं, रिकार्ड्स की पहचान।
2. योग्यता: विषय का ज्ञान, कार्यकुशलता, अनुभवी और गुणी होना।

I. Fit for purpose II. Right first time अर्थात अपने उद्देश्य के लिए फिट रहना अर्थात कार्य ठीक प्रकार से करना, तथा बिना गलतियों के पहली बार में ही अपने Product को मार्केट में उतारना। इन सबके लिए Raw material की उच्च क्वालिटी रखना, Assemblies, Products और उसके पार्ट्स, उत्पाद से सम्बन्धित Services और इन सबके ऊपर निरीक्षण प्रक्रियाएं (Ispection Processes) को ठीक से कम्पनी में कर्मचारियों द्वारा लाग कराने से ही क्वालिटी एश्योरेंस हो सकता है। मुख्य रूप से उत्पाद की ठीक क्वालिटी के विषय में उपभोक्ता ही बता सकते हैं। इसमें उत्पाद की गुणवत्ता का जो स्थान है वह कीमत का नहीं है। फिर भी कीमत भी क्वालिटी के अनुसार होनी चाहिए।

Back to top button