Answer for Quilting Stitch क्या होता है

रुई या फोम की तह को कपड़े के साथ जमाने के लिए या सजावट के लिए इस टांके का प्रयोग किया जाता है। विधि – ओरिजनल कपड़े तथा लाइनिंग के बीच रुई या फोम की तह रखकर कच्चा कर लेते हैं ताकि सिलाइयां लगाते समय वह अपनी जगह न छोड़ दे। फिर मशीन से उस पर डिज़ाइनिंग से परिपूर्ण सिलाइयां लगाकर कपड़ों को सजा दें तो उसे क्रिबस्टिंग करना चाहते हैं। यह डिज़ाइनदार बनाने से पूर्व पैंसिल या चॉक से – कपड़े पर सीधी ओर से निशान लगा लेते हैं। फिर उस पर मशीन की सिलाइयां लगाई जाती है। पॉली फाइबर रुई के ऊपर या तो अम्बेला मशीन से सिलाईयां लगाई जाएंगी या हाथ से क्विलटिंग की जाती है और उसके पश्चात उस पर पैन्सिल या टेलर चॉक से डिज़ाइन की लाईनें लगा कर मशीन से या हाथ से टांके लगाते हैं। यह तो सजावट का कार्य है। इसके अतिरिक्त कोटों के कन्धे पर पैड लगाए जाते हैं। वे भी क्विलटिंग के टांके से ही लगाए जाते हैं। सीधी ओर से हल्के निशान दिखाई देते हैं और उल्टी ओर टांका बड़ा लिया जाता है जिससे पैड कन्धे पर अच्छी प्रकार से लग जाए। इसको पैडिंग स्टिच भी कहते हैं।

Back to top button