Answer for Sanforising क्या होता है

यह क्रिया प्रिंकिंग की तरह की होती है। जिस पर सेन्फराइजिंग हो चुकती है वह वस्त्र सिकुड़ता नहीं है। कुछ परिसज्जाओं के कारण वस्त्र लम्बा हो जाता है फिर इस क्रिया से अपनी वास्तविक स्थिति में आ जाता है। इस प्रक्रिया में वस्त्र को भाप द्वारा गर्म किए हुए एक सिलेण्डर तथा कम्बल के मध्य से निकाला जाता है। इससे वस्त्र की अन्य परिसज्जाएं नष्ट नहीं होती।

Back to top button