Answer for Satin on net क्या होता है

साटन स्टिच को आप सादे कपड़े पर बना हुआ देख चुके हैं। अब नैट के ऊपर साटन का बना हुआ फूल है। नैट को कपड़े के ऊपर फिक्स करके चेन स्टिच से जोड़कर कपड़ा काट देने से नीचे से नैट आ जाती है और फिर किनारे पर बटनहोल करके नैट को फिक्स कर देते हैं। और नैट के सैन्टर में साटन स्टिच से पत्तियाँ बना देते हैं।

Back to top button