Answer for Shearing क्या होता है ?

यह अधिक मोटी उन चादरों के कर्तन की प्रक्रिया है जिनको स्लिप की सहायता से काटा जाना सम्भव नहीं है। मोटी चादरों का कर्तन आवश्यकता के अनुसार स्टॉक शियर, ब्लॉक शियर या फिर बेंच शियर की सहायता से किया जा सकता है। इसमें शियरिंग मशीनों की सहायता से आयताकार या वृत्ताकार टुकड़े काटे जा सकने सम्भव हैं।
मोड़ना Bending
शीट या प्लेट मोड़ना एक विशेष कार्य है जिसमें धातु-चादर का रूपान्तरण आवश्यकता के अनुसार कोणीय विस्थापन द्वारा किया जाता है। इस संक्रिया में एक तटस्थ स्थान पर सीधी चादर पर एक लीनियर धुरी पर समान दबाव चारों ओर से दिया जाता है। इसके लिए चित्र में दर्शाये गए उपाय किए जाते हैं। शीट मोड़ते समय बैण्ड रेडियस का ध्यान रखना आवश्यक है।
0= बैण्ड एंगिल
1- परमानेंट रेडियस
Q= प्रोडक्ट एंगिल
C= स्प्रिंग बैक एंगिल
R= वर्किंग रेडियस

स्प्रिंग बैक Spring Back
जब स्टील को मोड़ा जाता है, तो बैण्डिग फोर्स के समाप्त होने पर उसमें पुन: सीधा होने का गुण होता है। इस गुण को ही स्प्रिंग बैक कहते हैं। स्प्रिंग बैक निम्न बातों पर निर्भर करता है
1. धातु,
2. शीट का कड़ापन,
3. कार्य की प्रक्रिया,
4. बैण्डिग रेडियस तथा
5. मोड़ पर दबाव।

ड्रॉइंग Drawing
यह एक ऐसी संक्रिया है जिसमें पंच की सहायता से एक समतल कार्यखण्ड (workpiece) का खोखली आकृति में रूपान्तरण किया जाता है। इसके परिणामस्वरूप उसका प्रवाह रिक्ति से निर्मित गुहा की ओर हो जाता है।

स्क्वीजिंग Squeezing
इस संक्रिया में डाई-गुहा की सहायता से धातु के कार्य-टुकड़े को दबाया जाता है तथा पंच की सहायता से वांछित आकार की प्राप्ति कर ली जाती है।

Back to top button