Answer for SMPS से सम्बन्धित समस्यायें और समाधान कैसे होता है

कम्प्यूटर की पॉवर सप्लाई को SMPS के नाम से भी जाना जाता है। इसका पूरा नाम स्विच मोड पॉवर सप्लाई होता है। यह कम्प्यूटर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग होता है। आपका सिस्टम कितना स्मूथ चलेगा इसका काफी दारोमदार पॉवर सप्लाई पर होता है। आइये समझें और जाने कि SMPS की वजह से कम्प्यूटर में क्या-क्या समस्यायें हो सकती है- अपने कम्प्यूटर में हमेशा ज्यादा से ज्यादा वाट की पॉवर सप्लाई को लगायें। जब भी डेस्कटॉप कम्प्यूटर को खरीदने जायें तो उसकी स्पेसीफिकेशन में इस बात की जांच जरूर करें कि इसमें कितने वाट की पॉवर सप्लाई का प्रयोग किया गया है।

⇨ वर्तमान समय में जो सीपीयू प्रयोग किये जा रहे हैं उनकी क्षमता को देखते हुए कम्प्यूटर में 350 वाट से लेकर 700 वाट तक की पॉवर सप्लाई होनी अनिवार्य है।

⇨ यदि आप सर्वर को खरीद रहे हैं तो इसमें 700 वाट की पॉवर सप्लाई होनी चाहिये। क्योंकि सर्वर एक बार ऑन होने के बाद महीनों या सालों तक लगातार चलते रहते हैं।

⇨ पॉवर सप्लाई को किस मुख्य विद्युत आपूर्ति स्रोत से जोड़े उसकी क्षमता जरूर चैक करें।

⇨ उदाहरण के लिये यदि आपके कम्प्यूटर में लगी पॉवर सप्लाई 700 वाट की है और कम्प्यूटर को विद्युत आपूर्ति करने वाला यूपीएस या सीवीटी 500 वाट का है तो यह पॉवर सप्लाई सही ढंग से काम नहीं करेगी और न ही कम्प्यूटर को सही मात्रा विद्युत आपूर्ति करेगी।

⇨ यूपीएस या सावीटी या किसी भी तरह के पॉवर सप्लाई सोर्स में अथिंग का सही होना जरूरी है। यदि अथिंग सही नहीं है तो कम्प्यूटर में करेंट लीक हो सकता है और इसमें लगाये गये कम्पोनेंट्स को खराब कर सकता है।

⇨ SMPS पर यदि इनपुट करेंट के तौर पर 110V – 250V लिखा है तो इस बात को पूरी तरह से सुनिश्चित कर लें कि जो करेंट पॉवर सप्लाई तक पहुंच रहा है वह इस मात्रा की सीमा में होना चाहिये।

⇨ विद्युत आपूर्ति के लिये जिस वॉल सॉकेट को प्रयोग कर रहे हैं उसमें मल्टीमीटर के जरिये करेंट की मात्रा को जरूर जांच लें। साथ में इसमें सही अर्थिंग को भी।

⇨ कई दफा कम्प्यूटर का स्विच ऑन करते हैं तो वह ऑन नहीं होता है ऐसे में निम्न कार्य करें

⇨ वॉल साकेट की जांच करें कि उसमें करेंट है या नहीं।

⇨ कम्प्यूटर के मदरबोर्ड में लगे प्रोसेसर की वोल्टेज की सेटिंग की जांच करें। इसके लिये प्रोसेसर की निर्माता वेबसाइट पर जायें या साथ आये दस्तावेजों को पढ़ें।

⇨ कम्प्यूटर कैबिनेट में लगे ऑन/ऑफ स्विच की जांच करें।⇨ मदरबोर्ड में लगे पॉवर सप्लाई कनेक्टरों की जांच करें।

⇨ पॉवर सप्लाई को बिना कम्प्यूटर से जोड़े हुए उसे ऑन करके देखें। इसके लिये आपको एक तार या धातु की पिन से 24 पिन मदरबोर्ड कनेक्टर के हरे और काले तारों वाले कनेक्टरों को शार्ट करना होगा।

⇨ कई दफा दो या तीन पर ऑन/ऑफ स्विच दबाने पर सिस्टम ऑन होता है। इसमें निम्न कारण हो सकते हैं ⇨ कैबिनेट में लगा ऑन/ऑफ स्विच खराब है। अत: स्विच को बदलें।

⇨ पॉवर सप्लाई वीक हो गयी है। जिसकी जांच के लिये पॉवर सप्लाई को खोलें और उसके कैपेसिटरों की जांच करें, यदि ये लीक हो गये हैं तो तुरंत ही पॉवर सप्लाई को रिप्लेस कर दें।

⇨ पॉवर सप्लाई ऑन होकर कुछ मिनटों तक चलती है फिर बंद हो जाती है। इसके निम्न कारण हो सकते हैं –

⇨ पॉवर सप्लाई गर्म हो रही है। इसके लिये इसे खोलें और इसमें जमी धूल को साफ करें। यह धूल पॉवर सप्लाई के कम्पोनेंट्स पर भी होती है और फैन पर भी।

⇨ पॉवर सप्लाई वीक हो गयी है। जिसकी जांच के लिये पॉवर सप्लाई को खोलें और उसके कैपेसिटरों की जांच करें, यदि ये लीक हो गये हैं तो तुरंत ही पॉवर सप्लाई को रिप्लेस कर दें।

Back to top button