Answer for Study of Colours क्या होता है

प्रकाश की किरणों के कारण ही हम रंगों को देखते हैं। जो प्रकाश पुंज उस वस्तु पर पड़ता है, “प्रत्यक्ष” या “अप्रत्यक्ष”, उसमें से वस्तु . कुछ को ग्रहण करती है और कुछ को वापिस भेज देती है और जो प्रकाश वापिस होता है, उसी में रंग व उसके गुण नज़र आते हैं। वह देखने वाले के अक्ष पटल पर पड़ते हैं। अक्ष पटल के अन्दर सूक्ष्म ग्रन्थियां होती हैं, जिसमें हम वस्तु की परावर्तित तरंगों को महसूस करते हैं, जबकि तरंगों का कोई रंग नहीं होता है।

Back to top button