Answer for Thermister क्या होता है ?

थर्मिस्टर शब्द का अर्थ है ‘नियत ऊष्मा देने वाला। एक ‘द्विधात्विक थर्मोस्टेट युक्ति’ (bimetallic thermostat device) जिसे संक्षिप्त रूप में ‘थर्मिस्टर’ नाम से पुकारा जाता है। इसमें दो विभिन्न धातुओं की पत्तियों को जोड़कर एक द्विधात्विक पत्ती बनाई जाती है। दोनों धातुओं का दैर्ध्य प्रसार गुणांक (coefficient of linearexpansion) भिन्न-भिन्न होना चाहिए और उनमें पर्याप्त अन्तर होना चाहिए; जैसे-ताँबा-लोहा। इस द्विधात्विक पत्ती को एक समायोजक पेंच (adjusting screw) के साथ इस प्रकार लगाया जाता है कि यह उपकरण के तापमान के अनुसार फैल/सिकुड़ सके। द्विधात्विक पत्ती से जुड़े दो संयोजक बिन्दु (contact points) किसी विद्यत परिपथ के लिए ‘ऑन/ऑफ स्विच का कार्य करते हैं। सामान्य तापमान पर द्विधात्विक पत्ती सीधी (straight) रहती है। जब इस पत्ती का तापमान पूर्व-निर्धारित तापमान से अधिक हो जाता है तो यह एक ओर को मुड़ जाती है, क्योंकि ताँबे का दैर्ध्य प्रसार गुणांक, लोहे की अपेक्षा काफी अधिक होता है। पत्ती मुड़ जाने से संयोजक बिन्दु खुल जाते हैं और उनसे जुड़ा परिपथ ‘ऑफ’ हो जाता है। इसको एक पूर्व-निर्धारित तापमान पर किसी परिपथ को तोड़ने अथवा जोड़ने, दोनों कार्यों के लिए प्रयोग किया जा सकता है। परिपथ तोड़ने के लिए संयोजक बिन्दु, द्विधात्विक पत्ती की ताँबे वाली सतह की ओर लगाए जाते हैं तथा परिपथ जोड़ने के लिए संयोजन बिन्द, ताँबे वाली सतह के विपरीत ओर लगाए जाते हैं।

Back to top button