Answer for THREAD से बालो को कैसे हटाया जाता है

THREAD से बालो को कैसे हटाया जाता है
एक गज़ लम्बा पक्का Cotton का धागा लेकर उसके एक किनारे को अपने दांतों में दबा लो और दूसरे किनारे को अपने बाएं हाथ की उंगलियों से पकड़ कर दाएं हाथ से धागे को तीन-चार बल डाल कर घुमायें। इस तरह लूप बन जायेगा। जिस जगह पर धागे के बल आये हैं, उसको जहां बाल साफ करने हैं वहां रखें और धागे को खीचें। इस तरह लूप छोटा हो जायेगा और जो फालतू बाल हैं, वे हट जायेंगे। इस तरह धागा आगे करते रहें और बाल उतारते जायें। Eye brow की शेप से ऊपर के तथा नीचे की ओर साफ करें। एक बात का ध्यान रखें कि जहां threading करनी है वहां skin dry हो तो उस जगह पर cream या पानी प्रयोग न करें। बाल साफ़ करने के बाद उस जगह को cotton से साफ़ कर दें। उसके बाद antiseptic cream का प्रयोग करें ताकि skin dry नर्म हो जाए। Eye brow बनाने से पहले जगह को Dry करने के लिए Talcum powder लगा लेना चाहिए।

Back to top button