Answer for Tolerance of Carbon Resistors क्या होता है

कार्बन कणों को जमाकर या एकत्र करके, कार्बन रेसिस्टर्स बनाए जाते हैं। अतः यह स्वाभाविक ही है कि समान लम्बाई तथा समान मोटाई के कार्बन टुकड़ों में कार्बन कणों का घनत्व भिन्न-भिन्न हो। फलतः उनका रेसिस्टेंस मान भी भिन्न-भिन्न होगा। इसके अतिरिक्त वायुमंडल की आर्द्रता (humidity) तथा तापमान परिवर्तन के कारण भी रेसिस्टेंस के मान में परिवर्तन हो सकता है। इस प्रकार, किसी कार्बन रेसिस्टर में निर्माण दोष अथवा आर्द्रता या तापमान परिवर्तन के कारण होने वाले मान परिवर्तन का प्रतिशत, उस रेसिस्टर की सहनसीमा कहलाता है। इसका मान 1% से 20% तक होता है।

Back to top button