Answer for USB पेन ड्राइव क्या होती है

पेन ड्राइव का अविष्कार वास्तव में EEPROM के अविष्कार पर आधारित है। इसमें जो मेमोरी चिप लगे होते हैं उनमें सूचनाओं को लिखकर मिटाया जा सकता है। इन चिपों में जो मेमोरी होती है वह छोटे-छोटे फील्ड में डेटा को बांटकर स्टोर करने में सक्षम होते हैं। इन फील्डों को चिप बफर मेमोरी में लिख सकते हैं और मोडीफिकेशन करने के बाद इन्हें इरेज भी कर सकते हैं।
पेन ड्राइव आत्मनिर्भर तरीके से काम कर सके इसके लिये इसमें एक डेडीकेटेड माइक्रोप्रोसेसर सिस्टम होता है और पीसी पर आधारित EEPROM फ्लैश मेमोरी सिस्टम होता है। ये तेजी से डेटा को रीड और राइट कर सकें इसके लिये इन्हें USB पोर्ट के जरिये प्रयोग किया जाता है।
यदि आप पेन ड्राइव को हाइ-स्पीड यूएसबी पोर्ट से प्रयोग करेंगे तो ये और भी तेजी से काम करेंगी। यदि इसके स्ट्रक्चर की बात करें तो इसमें कुल मिलाकर निम्न आठ भाग होते हैं

⇨ एक मेल A-प्लग (यूएसबी स्टैंडर्ड)
⇨ यूएसबी मास स्टोरेज कंट्रोलर डिवाइस
⇨ टेस्ट प्वाइंट
⇨ फ्लैश मेमोरी चिप
⇨ क्रिस्टल ओसीलेटर
⇨ LED ऑप्शनल
⇨ राइट प्रोटेक्ट सिच (ऑप्शनल)
⇨ सेकेंड फ्लैश मेमोरी चिप के लिये स्थान

आजकल डेटा को ट्रांसफर करने के लिये कम्प्यूटर में USB पेन ड्राइव का चलन आम बात है। कई बार यह पेन ड्राइव सही ढंग से काम नहीं कर पाती है, ऐसी समस्या के निम्न कारण और समाधान हो सकते हैं

⇨ आपके कम्प्यूटर में USB 1.0 पोर्ट है और आप USB 2.0 तकनीक पर आधारित पेन ड्राइव को प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में अपने सिस्टम में लगी यूनीवर्सल सीरियल बस पोर्ट के वर्जन की जांच जरूर कर लें।

⇨ कई बार पेन ड्राइव में डेटा राइट करते हैं लेकिन डेटा राइट नहीं होता है। ऐसे में सबसे पहले इस बात की जांच करें कि पेन ड्राइव में जगह है या नहीं। यदि जगह नहीं है तो पेन ड्राइव को खाली करें। यदि पेन ड्राइव में स्टोर डेटा जरूरी नहीं है तो पेन ड्राइव को फार्मेट करें।

⇨ कई बार पेन ड्राइव कम्प्यूटर में लगाते ही यह मैसेज देती है कि इसे स्कैन करके फिक्स करने की जरूरत है, ऐसे में आप या तो इसे स्कैन करें या फिर फार्मेट कर दें। इससे यह सही तरीके से काम करेगी।

⇨ पेन ड्राइव को कम्प्यूटर से निकालते समय आप टास्कबार के नोटीफिकेशन एरिया में बने पेन डाइव के निशान पर राइट क्लिक करें और उसमें दिये विकल्प सेफली रिमूव हार्डवेयर पर क्लिक करें। इसके बाद ही पेन ड्राइव को निकालें।

Back to top button