Answer for Voltmeter क्या होता है ?

किसी विद्युत परिपथ के किन्हीं दो सिरों पर विद्युत धारा के दबाव में अन्तर जानने के लिए इसे प्रयोग किया जाता है। इसे समानान्तर क्रम में लगाकर मापन किया जाता है। बैटरी के टर्मिनल अर्थात् धनात्मक व ऋणात्मक टर्मिनल पर लगाने से यह धनात्मक व ऋणात्मक प्लेटों में वोल्टेज अन्तर दर्शाता है। यदि किसी बल्ब या प्रतिरोध के पहले व बाद के सिरों पर लगाया जाए तो बल्ब या प्रतिरोध में (वोल्टेज ड्रॉप) आने वाली व जाने वाली वोल्टेज का अन्तर बताता है। वोल्टमीटर की दो तारें होती हैं। प्रत्येक सैल की जाँच के लिए 3 वोल्ट परास और विद्युत् परिपथ तथा डायनमो चार्जिंग के निरीक्षण के लिए वोल्टमीटर की 15 वोल्ट रेन्ज प्रयोग की जाती है। वोल्टमीटर अत्यधिक प्रतिरोध वाला यन्त्र है। इसे सदा पैरेलल पथ पर प्रयोग किया जाता है। ताकि इसका अपना प्रतिरोध पथ पर असर न डाल सके।

अमीटर Ammeter
यह धारा (current) की मात्रा अर्थात् एम्पियर मापने या जानने का यन्त्र है। ऑटोमोबाइल में भिन्न-भिन्न परास (ranges) के एम्पियर मीटर का प्रयोग का प्रयोग किया जाता है। उदाहरण के लिए स्टार्टर के लिए व बैटरी के लिए (कम समय के लिए बैटरी कितनी धारा दे सकती है) लगभग 400 एम्पियर के निशान दर्शाने वाले मीटर प्रयोग करते हैं जबकि उत्पन्न आउटपुट व विद्युत पथ के रटपट व विद्यत पथ के भिन्न-भिन्न भागों के लिए 60 एम्पियर परास (range) का एम्पियर मीटर प्रयोग करते हैं। इसी प्रकार कुछ स्थानों पर मिली एम्पियर धारा मात्रा मापने के लिए मिली एम्पियर का प्रयोग करते हैं। वाहन में यह मीटर बैटरी की सीरीज में लगाया जाता है, तथा सारी धारा इसके द्वारा ही गुजारी जाती है। पैरेलल में लगाने पर यह जल जाएगा। इसके टर्मिनल + तथा – के निशान लगे होते हैं, ताकि इस पर तारें सही स्थिति में लगाई जा सकें। यह यन्त्र डैश बोर्ड पर लगाया जाता है।

Back to top button