Answer for Welding क्या होता है ?

धातुओं से बने दो भागों को जोड़ने की ये प्रचलित प्रक्रियाएँ हैं। जिनका ऑटोमोटिव क्षेत्र में बहुतायत से उपयोग किया जाता है। इनके माध्यम से जोड़ बनाने में ताप का प्रयोग होता है। इस प्रक्रिया का प्रयोग सामान्य रूप से ट्रैक्टरों, रेलवे, पानी के जहाजों तथा मशीनी उद्योगों में किया जाता है। वेल्डिंग की गैस वेल्डिंग तथा इलेक्ट्रिक आर्क वेल्डिंग दो मुख्य विधियाँ हैं। गैस वेल्डिंग में प्राय: ऑक्सीजन तथा एसीटिलीन गैसों को अलग-अलग अनुपात में मिलाकर जलाकर ताप प्राप्त किया जाता है। इलेक्ट्रिक आर्क वेल्डिंग में आवश्यक ताप प्राप्त करने के लिए इलेक्ट्रिक आर्क उत्पन्न किया जाता है। वेल्डिंग में ताप द्वारा जुड़ने वाले धातु के भागों को गलनांक बिन्दु तक गर्म करते हैं। इस पर फिलर धातु या बिना फिलर धात के जोड बनते हैं। जब ये जोड़ ठण्डे हो जाते हैं, तो स्थायी जोड़ बन जाते हैं। जबकि सोल्डरन एवं ब्रेजन से निर्मित जोड़ इसकी तुलना में कम सामर्थावान होते हैं।

वेल्डिग सम्बन्धी पदावली Terminology Related to Welding
वेल्डिंग एक स्थायी बन्धन प्रक्रम है जिसको समझने के लिए व्यापक परिप्रेक्ष्य में कुछ सम्बन्धित पदों को जान लेना भी उपयोगी होगा।

Back to top button