Answer for Zig-zag Machine क्या होता है

यह मशीन भी lock stitch पर आधारित होती है। इसका प्रयोग जिग-जैग के साथ straight stitch के लिए भी किया जा सकता है। यदि इसके रैग्यूलेटर को ‘0’ पर कर दें तो सिलाई सीधी आती है। सामान्यतः इसमें दो धागों का प्रयोग होता है। यदि double needle का प्रयोग करें तभी डबल धागा डालना पड़ता है। यदि इस मशीन के टांके की लम्बाई कम कर दी जाए तो साटन टांका बन जाता है। इसके टांकों की लम्बाई में थोड़ा बहुत उलट फेर करने से उसमें अनेक प्रकार के टांकों के डिज़ाइन बन सकते हैं। इस मशीन में simple pressure foot के द्वारा पीको, बटन टांकना व हैमिंग भी हो सकती है। अतः इसको मल्टी-परपज़ (Multi-purpose) मशीन भी कहते हैं।

Back to top button