Fashion Designing Previous Year Paper in hindi
फैशन डिजाइनिंग पिछले साल का पेपर – Fashion Designing के एग्जाम के लिए लाखों उम्मीदवार हर साल तैयारी करते है . लेकिन हर उम्मीदवार इसके पेपर में अच्छे अंक प्राप्त नही कर पाते . इसलिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को अधिक से अधिक Previous Paper को देखना चाहिए .जिससे उनकी तैयारी अच्छे से हो जाएँ .इसलिए नीचे हमने इस पोस्ट में Fashion Designing Previous Paper दिया गया है जिसे आप खुद करके भी देख सकते है .अगर आपको आंसर देखना है नीचे दिए गए Answer पर क्लिक करे नीचे आपको सही आंसर दिखा दिया जाएगा.
वनस्पतिक धब्बे निम्न के द्वारा हटाए जाते हैं?
(a) क्षारीय माध्यम द्वारा
(b) डिटर्जेंट द्वारा
(c) अम्लीय माध्यम द्वारा
(d) साबुन द्वारा
उत्तर. – क्षारीय माध्यम द्वारा
निम्न कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के तहत आता है……
(a) सिमबायोसिस इंस्टीट्यूट
(b) पर्ल अकेडमी
(c) लेडी इरविन कॉलेज
(d) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन
उत्तर. – लेडी इरविन कॉलेज
निम्न में कैड के दो प्रमुख सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है?
(a) 2D व 3D
(b) मोज़िला व फायरफॉक्स
(c) माइक्रोसॉफ्ट व कोरल ड्रॉ
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – 2D व 3D
ले-आउट इसमें मोटिफ एक-दूसरे को छूते हुए पास-पास स्थित होते हैं?
(a) हाफ ड्रॉप ले-आउट
(b) स्पॉट ले-आउट
(c) बॉर्डर ले-आउट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – स्पॉट ले-आउट
शरीर के अनाकर्षक भागों पर निम्न लाइनों का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए?
(a) आड़ी लाइनों का
(b) सीधी लाइनों का
(c) तिरछी लाइनों का
(d) मुड़ी लाइनों का
उत्तर. – आड़ी लाइनों का
बुश किन साइजों तक की उपलब्ध होती है?
(a) 0-11
(b) 0-12
(c) 1-12
(d) 0-15
उत्तर. – 0-12
‘रंगीला’ फिल्म में उर्मिला के लिए डिनाइन किए कॉस्ट्यूम के लिए पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड निम्न में से किसने जीता है?
(a) मनीष मल्होत्रा
(b) सब्यसाची मुखर्जी
(c) रोहित बल
(d) रितु बेरी
उत्तर. – मनीष मल्होत्रा
निम्न राज्य में महिलाएं फेरान नामक वस्त्र धारण करती हैं?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) कश्मीर
(d) मध्यप्रदेश
उत्तर. – कश्मीर
रंग की चमक को दर्शाता है
(a) वर्ण
(b) मान
(c) सघनता
(d) प्रकाश
उत्तर. – सघनता
डिज़ाइन बनाने के लिए मुख्य रूप से कितनी आकृतियों का सहारा लेना पड़ता है?
(a) पांच
(b) दो
(c) तीन
(d) सात
उत्तर. – पांच
मार्किंग तथा कटिंग से पहले फैब्रिक पर पेपर पैटर्न को निम्न उपकरण की मदद से पकड़ा जाता है?
(a) सीधी पिन
(b) पिन होल्डर
(c) रूलर
(d) डार्ट
उत्तर. – सीधी पिन
केसिंग में इलास्टिक अथवा डोरी को खींचने के लिए निम्न का प्रयोग किया जाता है?
(a) बॉडकिन
(b) कैंची
(c) शियर्स
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – बॉडकिन
बैल्ट पॉकेट निम्न पॉकेट का प्रकार है –
(a) पैच पॉकेट
(b) स्लैश पॉकेट
(c) वॉच पॉकेट
(d) साइड पॉकेट
उत्तर. – स्लैश पॉकेट
शिरिंग के लिए प्रयुक्त इलास्टिक निम्न में से है?
(a) वूवन इलास्टिक
(b) ब्रेडेड इलास्टिक
(c) इलास्टिक ग्रेड
(d) विशेष इलास्टिक
उत्तर. – इलास्टिक ग्रेड
चौड़ाई के माप में आते है?
(a) अक्रॉस बैक
(b) अक्रॉस चैस्ट
(c) कमर
(d) a और (b) दोनों
उत्तर. – a और (b) दोनों
राजस्थान एवं काठियावाड़ की पारम्परिक रंगाई पद्धति है?
(a) टाइ एण्ड डाइ
(b) बाटिक
(c) ब्लॉक प्रिन्टिंग
(d) स्टेनसिल प्रिन्टिंग
उत्तर. – टाइ एण्ड डाइ
मानव द्वारा निर्मित प्रथम कृत्रिम रेशा है?
(a) रेयोन
(b) पॉलिस्टर
(c) नायलॉन
(d) रेशम
उत्तर. – नायलॉन
निम्न में से किसे चपटी सिलाई कहा जाता है?
(a) फ्रेंच सीम
(b) फ्लैट सीम
(c) लैप्ड सीम
(d) टॉपस्टिच सीम
उत्तर. – फ्लैट सीम
निम्न में से किस टांके का प्रयोग जालीदार कपड़े पर किया जाता है?
(a) केबल टांका
(b) ब्लैंकेट टांका
(c) हैरिंगबोन टांका
(d) फैदर टांका
उत्तर. – केबल टांका
निम्न मशीन स्थिर क्लच पर आधारित होती है
(a) बटन लगाने की मशीन
(b) पैडिंग मशीन
(c) फ्लाइंग मशीन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. -.बटन लगाने की मशीन
ड्रेस मेकर कैंची का प्रयोग निम्न को काटने के लिए किया जाता है?
(a) कागज
(b) धागा
(c) कागज एवं धागा दोनों
(d) केवल कपड़े के लिए
उत्तर. -केवल कपड़े के लिए
सुरक्षा की दृष्टि से किस प्रकार के प्लग का इस्तेमाल करना चाहिए?
(a) टू-वे प्लग
(b) थी-वे प्लग
(c) फाइव-वे प्लग
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. – टू-वे प्लग
निम्न में से डार्ट का एक प्रकार है
(a) कर्ल्ड
(b) स्ट्रेट
(c) स्लैश
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर. – उपरोक्त सभी
निम्न में से प्लीट्स का एक प्रकार है?
(a) नाइफ टाइप
(b) बॉक्स टाइप
(c) (a) व (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – (a) व (b) दोनों
सीधी लाइनों के लिए निम्न रूलर का प्रयोग किया जाता है?
(a) मैटल रूलर
(b) कर्व रूलर
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – मैटल रूलर
सीम अलाउन्स में ‘V’ शेप कटिंग निम्न टूल की मदद से की जाती है?
(a) पुश पिन
(b) ट्रेसिंग व्हील
(c) नॉचर
(d) मेजरिंग टेप
उत्तर. – नॉचर
रंग की शुद्धता अधिक होने पर सघनता होगी?
(a) कम
(b) अधिक
(c) शून्य
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – अधिक
काले अथवा सफेद रंग कहलाते हैं?
(a) उदासीन
(b) असंतृप्त
(c) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – उदासीन
हैण्डबैग की भिन्न स्टाइलों में से एक स्टाइल निम्न है?
(a) जिपर
(b) लॉक
(c) पाउच
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – पाउच
प्रत्येक साल पूरे विश्व में उत्पादित होने वाले शूज की संख्या है?
(a) सात बिलियन जोड़े से अधिक
(b) दो बिलियन जोड़े से अधिक
(c) पांच बिलियन जोड़े से अधिक
(d) तीन बिलियन जोड़े से अधिक
उत्तर. – सात बिलियन जोड़े से अधिक
सबरीना गला (Sabrina Neckline) के नाम से जाना जाता है?
(a) गोल गला
(b) बोट गला
(c) हॉल्टर गला
(d) स्कूप गला
उत्तर. – बोट गला
इस पोस्ट में आपको fashion designing question paper in hindi solved question paper of fashion designing fashion design question paper pdf fashion designing entrance exam sample paper pdf iti fashion designing question paper फैशन डिजाइनिंग ऑनलाइन टेस्ट fashion designing test papers fashion designing questions answers fashion designing quiz से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
Kajal singh
Desha di