Question Paper

ITI CHNM Theory Windows Installation Question Answer In Hindi

ITI CHNM Theory Windows Installation Question Answer In Hindi

Windows किसी भी कम्प्यूटर सिस्टम को शुरू करने के लिए आवश्यक है। वर्तमान में बहुत सारे विंडोज उपलब्ध हैं। Windows 7, 8 और 10 के उदाहरण हैं। प्रत्येक विंडोज को किसी भी सिस्टम पर चलाने के लिए सेट-अप की आवश्यकता होती है जो इंस्टॉल करके शुरू किया जाता है। Windows को किसी भी सिस्टम में सेट-अप करना “इंस्टॉलेशन” कहलाता है। इस अध्याय में हम विंडोज के बारे में कई विषयों का अध्ययन करेंगे।

ITI CHNM Theory Windows Installation Question Answer In Hindi

निम्न में से कौनसा तथ्य सही नहीं है?
(a) आप डिलिट की हुई फाइल्स को रिसाइकिल बिन में पा सकते
(b) आप जब भी चाहें अपनी आवश्यकतानुसार रिसाइकिल बिन सेफाइल रिस्टोर कर सकते हैं।
(c) आप फाइल्स को रिसाइकिल बिन में प्रेषित करके डिस्क का फ्री स्पेस बढ़ा सकते हैं।
(d) आप रिसाइकिल बिन की सफाई के लिए इस पर राइट क्लिककरके ‘एम्प्टी रिसाइकिल बिन’ का विकल्प चुन सकते हैं।

Answer

आप फाइल्स को रिसाइकिल बिन में प्रेषित करके डिस्क का फ्री स्पेस बढ़ा सकते हैं।

निम्न में से क्या सिस्टम सॉफ्टवेयर है?
(a) विंडोज
(b) लिनक्स
(c) यूनिक्स
(d) उपरोक्त सभी

Answer

उपरोक्त सभी

ऑपरेटिंग सिस्टम का निम्न में से क्या कार्य है?
(a) डिवाइस मैनेजमेंट
(b) मैमोरी मैनेजमेंट
(c) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के लिए सेवा प्रदान करना तथा क्रियान्वित करना।
(d) उपरोक्त सभी

Answer

उपरोक्त सभी

निम्न में से क्या कंट्रोल पैनल में उपलब्ध नहीं होता है?
(a) फोल्डर ऑप्शन
(b) प्रोग्राम्स एवं फीचर्स
(c) डिवाइसेज एवं प्रिंटर
(d) एमएस – वर्ड

Answer

एमएस – वर्ड

डायरेक्टी मिटाने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है
(a) rdir
(b) remove
(c) rd
(d) mmdir

Answer

mmdir

जब आप कम्प्यूटर चालू करते हैं, बूट अप स्टोरेज जिस पर BIOS वर्जन निर्माता और डाटा मॉनिटर पर प्रदर्शित हो जाता है, ……. कहलाता है।
(a) बूटस्ट्रैप
(b) पॉवर ऑन सेल्फ टेस्ट (POST)
(c) संरूपण प्रणाली
(d) कर्नेल लोडिंग

Answer

पॉवर ऑन सेल्फ टेस्ट (POST)

हार्डवेयर और युजर प्रोग्राम के बीच एक कम्प्यूटर प्रणाली की लेयर कौनसी होती है?
(a) ऑपरेटिंग वातावरण
(b) ऑपरेटिंग प्रणाली
(c) वातावरण प्रणाली
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

ऑपरेटिंग प्रणाली

आप जब कभी एक डायरेक्टरी को एक स्थान से दूसरे स्थान संचालित करते हैं तो
(a) डायरेक्टरी के अन्दर सभी फाइलें संचालित हो जाती हैं।
(b) उस डायरेक्टरी के अन्दर सभी सब-डायरेक्टरी संचालित होजाती है।
(c) डायरेक्टरी संचालित होती हैं, जबकि स्रोत फाइल संचलित नहींहोती है।
(d) दोनों (a) और (b)

Answer

दोनों (a) और (b)

निम्नलिखित में से कौनसी एक MS-DOS बूट डिस्क की आवश्यक फाइल होती है?
(a) COMMAND.COM
(b) START.COM
(c) TREE.COM
(d) VER.COM

Answer

COMMAND.COM

एक डिस्क पर …….. वह नामित स्थान है जहां फाइल संचय की जाती हैं।
(a) फोल्डर
(b) पॉड
(c) वर्जन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

फोल्डर

कौनसी एक ऑपरेटिंग प्रणाली नहीं है?
(a) P11
(b) Os2
(c) विंडो
(d) यूनिक्स

Answer

P11

NOS का अर्थ है
(a) नोड ऑपरेटिंग सिस्टम
(b) नॉन ओपन सॉफ्टवेयर
(c) नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) नॉन-ऑपरेटिंग सिस्टम

Answer

नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम

निम्नलिखित में से किसमें किसी डाटा तथा टेक्स्ट की एडिटिंग का विकल्प उपलब्ध होता है?
(a) एमएसवर्ड
(b) एडिटर
(c) पॉवर पॉइंट
(d) एमएस पब्लिशर

Answer

एडिटर

निम्नलिखित में से किसे PC के रूप में प्रयोग किया जाने लगा
(a) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(b) माइक्रो कम्प्यूटर
(c) मिनी कम्प्यूटर
(d) दोनों (a) और (c)

Answer

माइक्रो कम्प्यूटर

इस पोस्ट में आपको ITI CHNM Theory Windows Installation Question Answer In Hindi से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from ITI Paper

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading