Question Paper

ITI CHNM Theory Data Backup And upgrading of System MCQ

ITI CHNM Theory Data Backup And upgrading of System MCQ

संदर्भित करता है बैकअप डाटा की प्रतिलिपि बनाना, ताकि मूल डाटा को नष्ट होने के बाद पुनर्स्थापित करने के लिए प्रतियां उपयोग की जा सकें। बैकअप कम्प्यूटर प्रबंधन में बहुत महत्वपूर्ण है।

कम्प्यूटिंग और कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में अपग्रेड, सिस्टम को अद्यतित करने या उसकी विशेषताओं को सुधारने के लिए होता है; यह सामान्यतया हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर या फर्मवेयर के नये या बेहतर संस्करणों (वर्ज) के साथ प्रतिस्थापन लाने के लिए होता है। सॉफ्टवेयर के आम अपग्रेड में ऑपरेटिंग सिस्टम संस्करणों को बदलना शामिल है।

ITI CHNM Theory Data Backup And upgrading of System MCQ

डिस्क एरर का पता लगाने के लिए कौनसा प्रोग्राम रन करता है?
(a) स्कैनडिस्क
(b) मीडिया स्कैन
(c) हार्डड्राइव स्कैन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

स्कैनडिस्क

फ्लैश ड्राइव और मेमोरी स्टिक से मल्टीमीडिया फाइल की रिकवरी के लिए किस मोड्यूल का चयन करते हैं?
(a) अनडिलीटेड रिकवरी
(b) लॉस्ट पार्टीशन रिकवरी
(c) डिजिटल मीडिया रिकवरी
(d) सीडी/डीवीडी रिकवरी |

Answer

डिजिटल मीडिया रिकवरी

मिनी टूल पावर डाटा रिकवरी से 1 जीबी से ज्यादा डाटा रिकवर करने के लिए मिनीटूल पावर डाटा रिकवरी को
(a) अपग्रेड करना होगा
(b) रिबूट करना होगा
(c) फार्मेट करना होगा
(d) स्टोरेज डिवाइस लगाना होगा

Answer

अपग्रेड करना होगा

‘चुम्बकीय टेप’ डिवाइस है
(a) प्राथमिक चुम्बकीय स्टोरेज
(b) प्राथमिक ऑप्टिकल स्टोरेज
(c) डिस्केट ड्राइव
(d) (a) तथा (b) दोनों

Answer

प्राथमिक चुम्बकीय स्टोरेज

स्टोरेज डिवाइस में डाटा स्टोर करने का सिद्धान्त है
(a) ऑप्टिमाइजेशन (Optimisation)
(b) पोलेराइजेशन (Polarisation)
(c) इलेक्ट्रोमैग्नेटिज्म (Electromagnetism)
(d) रिबूटिंग (Rebooting)

Answer

पोलेराइजेशन (Polarisation)

DVD की परिभाषा क्या है?
(a) Digital Video Data
(b) Direct Video Disk
(c) Digital Versatile Disk
d) Direct Versatile Disk

Answer

Digital Versatile Disk

जब सिस्टम स्टार्ट-अप बूट क्रम को बदला जाता है तो क्या संशोधन होता है?
(a) BIOS/CMOS
(b) CONFIGSYS
(c) Autoexec.bat
(d) Command.com

Answer

Autoexec.bat

कम्प्यूटर एक्टिविटी के सुपरवाइजर को क्या कहते हैं?
(a) मेमोरी
(b) ऑपरेटिंग सिस्टम
(c) 10 डिवाइसेस
(d) कन्ट्रोल यूनिट

Answer

ऑपरेटिंग सिस्टम

OS अपग्रेडिंग करते समय प्रथम स्टेप होना चाहिए
(a) पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम डिलीट करना
(b) पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम बैकअप करना
(c) क्रिटिकल डाटा बैकअप करना
(d) हार्डडिस्क फॉर्मेट करना

Answer

क्रिटिकल डाटा बैकअप करना

“NTFS” फाइल सिस्टम का पूरा नाम है
(a) New Type File System
(b) Newer Terminated File System
(c) New Technology File System
(d) Non Terminated File System

Answer

New Technology File System

कम्प्यूटर में मेमोरी कार्ड अपग्रेड होने से
(a) इसकी स्टोरेज क्षमता बढ़ जाती है।
(b) कम्प्यूटर की स्पीड बढ़ जाती है।
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

कम्प्यूटर की स्पीड बढ़ जाती है।

WORM ड्राइव का पूरा नाम क्या है?
(a) Write Once Read Multiple
(b) Write Other Read Multiple
(c) Write Operate Read and Manage
(d) Write on RAM Memory

Answer

Write Once Read Multiple

कोई व्यक्ति आपके सिस्टम पर निम्नलिखित के द्वारा एक नएजर को एड कर सकता है
(a) यूजर एड का उपयोग करके
(b) एड यूजर का उपयोग करके
(c) लिनक्स कौंफ का उपयोग करके
(d) उपरोक्त सभी

Answer

उपरोक्त सभी

बैकअप के लिए कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन को स्टोर करने के लिए सुविधाजनक स्थान है
(a) मैसेज बॉक्स
(b) एड्रेस बुक
(c) एड्रेस बॉक्स
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

एड्रेस बुक

रिमूवेबल स्टोरेज डिवाइसेज के क्या लाभ होते हैं?
(a) पोर्टेबिलिटी
(b) ये सदैव आपके कम्प्यूटर से जुड़ी नहीं रहती हैं।
(c) आपके डाटा के करप्ट होने की संभावना कम होती है।
(d) उपरोक्त सभी

Answer

उपरोक्त सभी

CD-ROM एक …… होता है।
(a) अर्द्धचालक मेमोरी
(b) मेमोरी रजिस्टर
(c) चुम्बकीय मेमारी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

चुम्बकीय मेमारी

निम्नलिखित में से कौनसी एक प्राथमिक स्टोरेज डिवाइस नहीं
(a) चुम्बकीय टेप
(b) चुम्बकीय डिस्क
(c) ऑप्टिकल डिस्क
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

उपरोक्त में से कोई नहीं

एक CD के साथ आप –
(a) रीड कर सकते
(b) राइट कर सकते है
(c) रीड एंड राइट कर सकते है।
(d) किसी फाइल को सुरक्षित कर सकते हैं।

Answer

रीड कर सकते

इस पोस्ट में आपको ITI CHNM Theory Data Backup And upgrading of System MCQ से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from ITI Paper

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading