Question Paper

ITI CHNM Theory Hard drive Question Answer In Hindi

ITI CHNM Theory Hard drive Question Answer In Hindi

सभी हार्ड ड्राइव की समान भौतिक विशेषताएं और मूल संरचना हैं। लेकिन सभी हार्ड ड्राइव एक समान तरह से काम नहीं करते। एक हार्ड ड्राइव की कार्यक्षमता उसके अंदर के भागों की गुणवत्ता पर निर्भर करती है। हार्ड ड्राइव में बहुत सेंसिटिव उपकरण हैं और इसकी आंतरिक प्रणाली को कोई भी नहीं समझ सकता। सिर्फ एक अनुभवी पेशेवर ही इसे समझ सकता है।

ITI CHNM Theory Hard drive Question Answer In Hindi

हार्ड डिस्क के प्लेटर पर बने संकेन्द्रीय सर्किल्स को ….. कहते है?
(a) टैक्स
(b) सर्किल्स
(c) सेक्टर्स
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

टैक्स

निम्न में कौन-से वायरस तब सक्रिय होते हैं जय प्रयोगकर्ता वर्डप्रोसेसर या स्प्रेडशीट जैसे एप्लीकेशन चलाते हैं?
(a) मेक्रो वायरस
(b) ई-मेल वायरस
(c) ट्रॉजन वायरस
(d) वोर्म

Answer

मेक्रो वायरस

FDISK के बारे में निम्न में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) यह हार्ड डिस्क की लो लेवल की फॉर्मेटिंग करता है।
(b) यह हार्ड डिस्क में सेक्टर को फिक्स करता है।
(c) यह हार्ड डिस्क में खोए हुए क्लस्टरों को रिकवर करता है
(d) यह हार्ड डिस्क का विभाजन करता है।

Answer

यह हार्ड डिस्क की लो लेवल की फॉर्मेटिंग करता है।

स्पाईवेयर क्या है?
(a) वायरस की ही तरह होते हैं।
(b) प्रयोगकर्ता की जानकारी के बिना मार्केटिंग और विज्ञापन लिए कम्प्यूटर का प्रयोग करने तथा सूचना भेज ने के लिए उपयोग होते हैं।
(c) सॉफ्टवेयर के साथ ही कम्प्यूटर में पहले से इन्स्टॉल होते हैं।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

प्रयोगकर्ता की जानकारी के बिना मार्केटिंग और विज्ञापन लिए कम्प्यूटर का प्रयोग करने तथा सूचना भेज ने के लिए उपयोग होते हैं।

फायरवॉल का क्या काम है?
(a) हैकर्स से कम्प्यूटर की सुरक्षा करना
(b) वायरस से कम्प्यूटर की सुरक्षा करना
(c) स्पाईवेयर से कम्प्यूटर की सुरक्षा करना
(d) उपरोक्त सभी

Answer

उपरोक्त सभी

अनाधिकृत रूप से किसी कम्प्यूटर नेटवर्क के इस्तेमाल से बचानेके लिए बनाये गये हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर को कहा जाता है
(a) हैकर – पूफ प्रोग्राम
(b) फायरवॉल
(c) हैकर – रेसिस्टेंट सर्वर
(d) एन्क्रिप्शन सेफ वॉल

Answer

फायरवॉल

किसी कूट की स्क्रब्लिंग को क्या कहा जाता है?
(a) एन्क्रिप्शन
(b) फायरवॉल
(c) स्क्रेलिंग
(d) पासवर्ड प्रूफिंग

Answer

एन्क्रिप्शन

कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते समय किये गए किसी अपराध को कहा जाता है
(a) कम्प्यूटर फॉरेंसिक्स
(b) कम्प्यूटर क्राइम
(c) हैकिंग
(d) क्रेकिंग

Answer

हैकिंग

किस ड्राइव को डिस्क फ्रेग्मेंटेशन से चलाने से स्थायी क्षति होसकती है, इसलिए उसका उपयोग नहीं करना चाहिए?
(a) भैग्नेटिक डिस्क ड्राइव
(b) सॉलिड स्टेट ड्राइव
(c) ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव
(d) फ्लॉपी ड्राइव

Answer

सॉलिड स्टेट ड्राइव

रेड (RAID) का कौनसा प्रकार जिसका अधिक इस्तेमाल नहीं किया जाता है?
(a) RAID0
(b) RAIDI
(c) RAID7
(d) RAID 5

Answer

RAID7

हार्डडिस्क पर डाटा रिकॉर्ड किया जाता है। एक संकेन्द्रिक रिंग, डाटा उसको क्या कहते हैं?
(a) ट्रैक
(b) सेक्टर
(c) सिलेण्डर
(d) क्लस्टर

Answer

ट्रैक

कम्प्यूटर का वायरस
(a) स्वयं अपनी प्रतियां बना सकता है।
(b) दूसरे कम्प्यूटर को भी संक्रमित कर सकता है।
(c) कुछ हानिकारक गतिविधिया कर सकता है।
(d) उपरोक्त सभी

Answer

उपरोक्त सभी

हार्ड डिस्क की पार्टीशनिंग के क्या लाभ हैं?
(a) आसान फॉर्मेटिंग
(b) सुरक्षा में वृद्धि
(c) बेहतर कार्यप्रदर्शन
(d) उपरोक्त सभी

Answer

उपरोक्त सभी

‘निम्न में से कौनसी हार्डवेयर संरचना रेड हैट (Red Hat) द्वारा सपोर्टेड नहीं है?
(a) SPARC
(b) IBM-compatible
(c) Alpha
(d) Macintosh

Answer

Macintosh

इस पोस्ट में आपको ITI CHNM Theory Hard drive Question Answer In Hindi से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from ITI Paper

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading