Question Paper

ITI CHNM Theory – Printers And Plotters Question Answer In Hindi

ITI CHNM Theory – Printers And Plotters Question Answer In Hindi

प्रिंटर एक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक उपकरण है जो इलेक्ट्रॉनिक रूप से टेक्स्ट और ग्राफिकल डॉक्यूमेंट्स को फिजिकल रूप से कन्वर्ट करता है। यह किसी भी दस्तावेज को प्रिंट करता है। यह आम तौर पर एक बाहरी डिवाइस है, जिसे कम्प्यूटर या लैपटॉप से केबल से जोड़ा जा सकता है, या यह वायरलेस भी हो सकता है। इससे इनपुट डेटा मिलता है और प्रिंट किया जाता है। आजकल बहुत सारे प्रिंटर्स उपलब्ध हैं।

ITI CHNM Theory – Printers And Plotters Question Answer In Hindi

शुष्क इंक पाउडर का प्रयोग कौनसे प्रिंटर में किया जाता है?
(a) डेजी व्हील प्रिंटर
(b) लाइन प्रिंटर
(c) लेजर प्रिंटर
(d) थर्मल प्रिंटर

Answer

लेजर प्रिंटर

एक लेजर प्रिंटर की गति को किसमें मापा जाता है?
(a) ppm
(b) dpi
(c) lpm
(d) cpm

Answer

ppm

किसी लेजर प्रिंटर के प्रिंटआउट में नियमित दिखाई देने वाले स्पॉट (Spot) जिसमें तीन इंच से अधिक के अन्तर है, को क्या कहते हैं?
(a) डॉक्टर ब्लेड का दोष
(b) फोटो रिसेप्टर ड्रम पर खरोंच या निशान
(c) प्रिंटर का कन्फिगरेशन गलत होना
(d) PCR रोलर का दोषपूर्ण होना

Answer

फोटो रिसेप्टर ड्रम पर खरोंच या निशान

एक लेजर प्रिंटर के द्वारा लिए गए किसी प्रिंटआउट पर मुद्रितशब्दों को जब हुआ या आराम से रगड़ा जाता है तो ये मिट जाते हैं, इस समस्या का कारण निम्न में से कौनसा है?
(a) टोनर का पाउडर दोषपूर्ण है।
(b) फ्यूजर की असेम्बली में त्रुटि है।
(c) निम्न गुणवत्ता के कागज का प्रयोग किया गया है।
(d) फोटो रिसेप्टर के ड्रम में त्रुटि है।

Answer

फ्यूजर की असेम्बली में त्रुटि है।

लेजर प्रिंटर में कौनसे भाग को सूर्य की रोशनी में नहीं रखा जानाचाहिए?
(a) ट्रांसफर चार्ज रोलर
(b) OPC ड्रम
(c) प्राइमरी चार्ज रोलर
(d) फ्यूजर असेम्बली

Answer

OPC ड्रम

एक ही समय में किसी पूरी लाइन को प्रिंट करने के लिए कौनसेइम्पैक्ट प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है?
(a) डेजी व्हील प्रिंटर
(b) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(c) लाइन प्रिंटर
(d) ड्रम प्रिंटर

Answer

लाइन प्रिंटर

एक कम्प्यूटर प्रिंटर की आउटपुट गुणवत्ता को मापने के लिएकौनसी शब्दावली का प्रयोग किया जाता है?
(a) डॉट प्रति इंच
(b) पेज प्रति मिनट
(c) लाइन प्रति इंच
(d) शब्द प्रति इंच

Answer

डॉट प्रति इंच

एक ही बार में अनेक कॉपी प्रिंट करने के लिए निम्न में से कौनसा प्रिंटर उपयोग किया जाता है?
(a) थर्मल प्रिंटर
(b) इंकजेट प्रिंटर
(c) लेज़र प्रिंटर
(d) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

Answer

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

किसी सिस्टम की स्वयं जांच करने के लिए पावर को ऑन करनेपर एक लंबी तथा दो छोटी-छोटी बीप की आवाजें सुनाई देती है। इसका संभावित कारण क्या हो सकता है?
(a) पावर सप्लाई ठीक नहीं होना
(b) RAM की विफलता
(c) हार्ड ड्राइव की विफलता
(d) वीडियो कार्ड की विफलता

Answer

हार्ड ड्राइव की विफलता

प्रिंटर जिसमें आउटपुट को लाइट बीम एवं पेपर पर समावेशिइंक के तत्वों के उपयोग से प्रिंट किया जाता है, को सर्वश्रेष्ठ तरीके से परिभाषित किया जाता है।
(a) कैरेक्टर प्रिंटर
(b) लेज़र प्रिंटर
(c) बीम प्रिंटर
(d) लाइन प्रिंटर

Answer

लेज़र प्रिंटर

उस प्रकार का प्रिंटर जिसमें लूप क्षैतिज पंक्ति में रोटेट करताहै और हैमर सेट का उपयोग सभी पेपर में किया जाता है, को कहते हैं।
(a) बैंड प्रिंटर
(b) इंकजेट प्रिंटर
(c) पेज प्रिंटर
(d) फॉन्ट प्रिंटर

Answer

बैंड प्रिंटर

एक डिवाइस जिसका उपयोग कम्प्यूटर द्वारा पेपर पर ग्राफ एवंडिजाइन जैसे ग्राफिकल आउटपुट को प्रिंट करने के लिए किया जाता है, कहते हैं।
(a) प्रिंटर
(b) प्लॉटर
(c) आउटपुट प्रोसेसिंग यूनिट
(d) इनपुट प्रोसेसिंग यूनिट

Answer

प्लॉटर

‘डॉट मैट्रिक्स’ एवं ‘सॉलिड फॉन्ट’ प्रिंटर उदाहरण हैं।
(a) लाइन प्रिंटर के
(b) ऑफ-बैंड प्रिंटर के
(c) कैरेक्टर प्रिंटर के
(d) इंक प्रिंटर के

Answer

कैरेक्टर प्रिंटर के

ब्लैक एवं हाइट कैरेक्टर्स के साथ विभिन्न विड्थ के समानान्तरप्रिंटेड लाइन के समूह को कहते हैं
(a) व्हाइट कोड
(b) मैग्नेटिक कोड
(c) कर्ल्ड कोड
(d) बार कोड

Answer

बार कोड

एक डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर पर रोकथाम संबंधी रखरखाव के दौरान …………… के लुब्रिकेशन से बचा जाता है।
(a) प्लॉटेन असेम्बली
(b) प्रिंट हेड पुली
(c) प्रिंट हेड पिंस
(d) पेपर एडवांस गियर बुशिंग

Answer

प्रिंट हेड पिंस

ऐसे ऑप्टिकल रीडर, जिनका प्रयोग एक कागज पर टाइप यामुदित किए हुए अल्फा न्यूमेरिकल शब्दों का पता करने और इन्हें एडिट किए जा सकने वाले टेक्स्ट में बदला जा सकता है, को क्या कहते है?
(a) आप्टिकल मार्क रीडर
(b) बार कोड रीडर
(c) ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर
(d) ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर

Answer

ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर

एक लेज़र प्रिंटर में किनारे से लेकर किनारे तक पूरी तरह से काली प्रिंटिंग आने का कारण निम्न में से क्या होता है?
(a) प्रिंट के लिए सेट किया गया घनत्व गलत है।
(b) कार्टिज के प्राइमरी चार्ज को बाधित किया गया है यामिसिंग है।
(c) प्रिंटर का ऑप्टिकल मिरर ब्लॉक है।
(d) लेजर यूनिट में दोष है।

Answer

कार्टिज के प्राइमरी चार्ज को बाधित किया गया है यामिसिंग है।

नॉन-इम्पेक्ट प्रिंटर का उदाहरण है
(a) ड्रम प्लॉटर
(b) इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रिंटर
(c) लेजर प्रिंटर
(d) उपरोक्त सभी

Answer

उपरोक्त सभी

लेजर प्रिंटर में वह केबिनेट जिसमें स्याही डाली जाती है, को कहते है?
(a) काट्रिज
(b) टोनर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त सभी

Answer

(a) और (b) दोनों

निम्न में से इम्पैक्ट प्रिंटर को पहचानिए?
(a) ड्रम प्लॉटर
(b) इंकजेट प्रिंट
(c) इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रिंटर
(d) डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर

Answer

डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर

प्लॉटर (plotter) एक कम्प्यूटर प्रिंटर है?
(a) वेक्टर ग्राफिक्स प्रिंट करने के लिए
(b) वेक्टर ग्राफिक्स स्कैन करने के लिए
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

वेक्टर ग्राफिक्स प्रिंट करने के लिए

प्रिंटर को कहां लगाते है?
(a) पैरेलल पोर्ट
(b) सीरियल पोर्ट
(c) SCSI
(d) इंटरफेस पोर्ट

Answer

पैरेलल पोर्ट

करंट फॉरग्राउंड (Current foreground) बैकग्राउंड कलर कोसेट करने के लिए क्या उपयोग करें?
(a) टूल का चयन करें
(b) कलर चुने
(c) एयर ब्रश
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

कलर चुने

लेजर जेट प्रिंटर की गति को प्रति मिनट प्रिंट होने वाले पृष्ठोंकी संख्या (PPM) के आधार पर मापा जाता है, डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर्स की गति की माप कैसे की जाती है
(a) लाइन्स प्रति इंच
(b) लाइन्स प्रति शीट
(c) अक्षर प्रति इंच
(d) अक्षर प्रति सेकंड

Answer

अक्षर प्रति सेकंड

प्रिंटर ड्राइवर में रजिस्ट्री फिक्स करने का निर्धारित तरीका है।
(a) स्पूल फाइल्स को डिलीट करना
(b) रेजिडिट अक्ष को रन करना और प्रिंटर से सभी सन्दभों को हटा देना
(c) साइसेडिट अक्ष को रन करना और प्रिंटर से सभी सन्दर्भो कहटा देना
(d) प्रिंटर ड्राइवर को हटाकर उसे पुनः इंस्टॉल करना

Answer

प्रिंटर ड्राइवर को हटाकर उसे पुनः इंस्टॉल करना

एक लेजर प्रिंटर द्वारा पूरा काला पेज निकलने का कारण क्या होता है
(a) इमेजिंग लेजर में खराबी
(b) टोनर काट्रिज का घटिया स्तर
(c) स्थानांतरण कैरोना की क्षमता न होना
(d) प्राइमरी कैरोना की क्षमता न होना

Answer

टोनर काट्रिज का घटिया स्तर

लेजर प्रिंटिंग प्रक्रिया के किस चरण में प्रिंट ड्रम से पेज पर टोनर डालने के लिए पॉजिटिव चार्ज का उपयोग किया जाता है।
(a) राइटिंग
(b) ट्रांस्फरिंग
(c) कंडिशनिंग
(d) उपरोक्त सभी

Answer

ट्रांस्फरिंग

निम्न में से कौन-सा कथन सही है
(a) लेजर प्रिंटर लाइन प्रिंटर है
(b) इंक जेट प्रिंटर पेज प्रिंटर है
(c) DMP अक्षर प्रिंटर है
(d) सभी प्रिंटर्स की गति समान होती है

Answer

इंक जेट प्रिंटर पेज प्रिंटर है

निम्नलिखित में से कौनसे/कौनसा कथन एक इंटरफेस पर एप्लाइड एक्सेस लिस्ट के बारे में सत्य है?
(a) आपके सिस्टम में जब तक मेमोरी है तब तक आप किसी भीइंटरफेस पर जितने भी एक्सेस लिस्ट चाहते हैं प्राप्त कर सकते
(b) आप एक इंटरफेस पर एक ही एक्सेस लिस्ट लागू कर सकते
(c) एक एक्सेस लिस्ट एक इंटरफेस पर प्रत्येक 3 लेयर प्रोटोकॉलके लिए प्रति दिशा कन्फिगर्ड हो सकती है।
(d) आप एक इंटरफेस पर दो एक्सेस लिस्ट लागू कर सकते हैं।

Answer

एक एक्सेस लिस्ट एक इंटरफेस पर प्रत्येक 3 लेयर प्रोटोकॉलके लिए प्रति दिशा कन्फिगर्ड हो सकती है।

जब आप पेज पर घोस्टिंग (लेजर प्रिंटर में प्रिंट करते समय जबपेपर पर इमेज हल्के दिखाई देने लगे) देखते हैं तो निम्नलिखित में से क्या समस्या हो सकती है?
(a) खराब इजर लैंप और टूटा हुआ क्लीनिंग ब्लेड
(b) पेपर की खराब गुणवत्ता
(c) फ्यूजर में खराबी
(d) विद्युत का घटना-बढ़ना

Answer

खराब इजर लैंप और टूटा हुआ क्लीनिंग ब्लेड

लेजर प्रिंटर से प्रिंट हुए पेपर को जब आप रगड़ते हैं और यह गन्दा हो जाता है तो साधारणतया यह क्या समस्या होती है?
(a) टोनर धीमे चल रहा है।
(b) कार्रिज को बदला जाना चाहिये
(c) प्रिंटर गलत प्रकार के टोनर का प्रयोग कर रहा है।
(d) फ्युजर आवश्यकता के हिसाब से गर्म नहीं हो पा रहा है।

Answer

फ्युजर आवश्यकता के हिसाब से गर्म नहीं हो पा रहा है।

लैंड स्केप एक …….. होता है।
(a) फॉन्ट शैली
(b) पेपर आकार
(c) पेज रूप-रेखा
(d) पेज अभिविन्यास

Answer

पेज अभिविन्यास

इस पोस्ट में आपको printer questions for cpct,printer questions solution,printer expected questions,expected questions on printer,cpct printer related questions से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button