इंटरनेट प्रोटोकॉल किसे कहते है

DWQA QuestionsCategory: Questionsइंटरनेट प्रोटोकॉल किसे कहते है
itipapers Staff asked 2 years ago

इंटरनेट प्रोटोकॉल किसे कहते है इंटरनेट प्रोटोकॉल क्या है राजनीति में प्रोटोकॉल क्या है इंटरनेट प्रोटोकॉल के प्रकार नेटवर्क प्रोटोकॉल क्या है कोरोना प्रोटोकॉल क्या है प्रोटोकॉल क्या है प्रोटोकॉल के प्रमुख तत्व को लिखिए प्रोटोकॉल नियम इंटरनेट द्वारा उपयोग किया जाने वाला संचार प्रोटोकॉल है

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

इंटरनेट के सफल संचालन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका कम्यूनीकेशन प्रोटोकॉल्स की होती है। इन्हीं के कारण इंटरनेट अपने से जुड़े समस्त अलग-अलग नेटवर्कों को साथ लेकर चलता है और इन्हें कंट्रोल भी करता है। प्रोटोकॉल का यह भाग TCP/IP कहलाता है। TCP का पूरा नाम ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल और IP का पूरा नाम इंटरनेट प्रोटोकॉल होता है। इन्हीं से प्रथम दो प्रोटोकॉल निर्धारित होते हैं। इंटरनेट प्रोटोकॉल सुइट में कई स्तर या लेयरें होती हैं। इनमें से प्रत्येक लेयर समस्याओं के एक सेट को हल करने में सक्षम होती है और साथ ही अपने से ऊपर वाली लेयर को बिना किसी व्यवधान के डेटा भेजती है। यही कार्य ऊपर वाली लेयर अपने से ऊपर वाली लेयर के लिये करती है। प्रोटोकॉल की सबसे ऊपरी लेयर प्रयोगकर्ता के बिलकुल पास होती है और यह अपने से नीचे वाली लेयर के द्वारा भेजे गये डेटा को ट्रांसलेट करके इस लायक बनाती है कि उसे प्रयोगकर्ता या यूजर समझ सके और पढ़ सके। जब TCP/IP के प्रयोग की शुरुआत हुई थी तो इसमें केवल चार लेयरें थीं। लेकिन वर्तमान समय में इसमें पांच लेयर मॉडल इसमें कार्य करते हैं।• पहली लेयर: TPC/IP प्रोटोकॉल मॉडल में पहली लेयर को फिजिकल (भौतिक) लेयर कहा जाता है। इसके अंतर्गत निम्नलिखित उपकरण या प्रणालियां आती हैंईथरनेट फिजिकल लेयर, ISDN, मॉडे म्स, PLC, SONET/ SDH, G.709 34T Wi-Fi SON Etherner इत्यादि।

दूसरी लेयर:

TCP/IP प्रोटोकॉल मॉडल की दूसरी लेयर को डेटा लिंक लेयर कहते हैं। इसके अंतर्गत निम्नलिखित सिस्टम शामिल होते हैंATM, DTM, ईथरनेट, FDDI, फ्रेम रिले, GPRS, PPP, ARP और RARP इत्यादि।

तीसरी लेयर:

TCP/IP प्रोटोकॉल मॉडल की तीसरी लेयर को नेटवर्क लेयर कहा जाता है। इसके अन्तर्गत निम्नलिखित सिस्टम शामिल होते हैंIP (IPv4, IPv6), ICMP, IGMP, RSVP और IPsec इत्यादि।

चौथी लेयर:

TCP/IP प्रोटोकॉल मॉडल की चौथी लेयर को ट्रांसपोर्ट लेयर कहा जाता है। इसके अंतर्गत निम्नलिखित सिस्टम शामिल होते हैंTCP, UDP, DCCP, SCTP और GTP इत्यादि।

पांचवी लेयर:

TCP/IP प्रोटोकॉल मॉडल की पांचवी लेयर को एप्लीकेशन लेयर कहा जाता है। इसके अंतर्गत निम्नलिखित सिस्टम शामिल होते हैंDHCP, DNS, FTP, HTTP, IMAP4, IRC, NNTP, XMPP, MIME, POP3, SIP, SMPT, SNMP, SSH, TELNET, BGP, RPC, RTP, RTCP, TLS/SSL, SDP, SOAP, L2TP और PPTP इत्यादि।

– TCP तकनीकTCP तकनीक का मुख्य कार्य कम्प्यूटर नेटवर्क में होस्ट कम्प्यूटर पर कनेक्शन का निर्माण करना है। इस कनेक्शन का प्रयोग करके एक कम्प्यूटर दूसरे कम्प्यूटर से जुड़ता है। इस जुड़ाव में डेटा का एक प्रवाह सॉकेटों के एक समूह के द्वारा एक्सचेंज होता है। इस प्रक्रिया में प्रयोग हुआ TCP प्रोटोकॉल इस बात की पक्की व्यवस्था करता है कि डेटा अपने गन्तव्य स्थान तक पहुंचे और इसकी सही डिलीवरी हो।

Back to top button