इंटीरियर गेटवे राउटिंग प्रोटोकॉल किसे कहते है

DWQA QuestionsCategory: Questionsइंटीरियर गेटवे राउटिंग प्रोटोकॉल किसे कहते है
itipapers Staff asked 2 years ago

इंटीरियर गेटवे राउटिंग प्रोटोकॉल किसे कहते है EGP protocol IGP protocol example Border Gateway Protocol Routing protocols which are a type of interior gateway protocol? What is IGP in networking IGP vs EGP Interior gateway protocols are used by routers

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

– यह इंटीरियर गेटवे राउटिंग प्रोटोकॉल एक डिस्टेंस वेक्टर प्रोटोकॉल हैं। इसका विकास सिसको ने किया है।

– इस प्रोटोकॉल का प्रयोग रूटर के द्वारा रूटिंग डेटा को एक्सचेंज करने के लिये ऑटोनामस सिस्टम में किया जाता है। यह प्रोप्रियेटरी प्रोटोकॉल है।

यह मल्टीपल मेट्रिक को प्रत्येक रूट के लिये सपोर्ट करता है, इसमें बैंडविड्थ, डिले, लोड, MTU और रिलायबिल्टी भी शामिल होती है।

– इस प्रोटोकॉल को एक क्लासफुल राउटिंग प्रोटोकॉल कहा जाता है। इस प्रोटोकॉल में सबनेट मास्क के लिये कोई भी फील्ड नहीं होता है इसलिये राउटर यह मानकर चलता है सभी सब नेटवर्क एड्रेस क्लास A, क्लास B और क्लास C नेटवर्क में होते हैं।

– नये प्रोटोकॉल का विकास होने से सिस्को द्वारा विकसित इस प्रोटोकॉल का चलन दिनों दिन कम होता जा रहा है।

Back to top button