इलेक्ट्रिक प्रोसेस क्या होती है

DWQA QuestionsCategory: Questionsइलेक्ट्रिक प्रोसेस क्या होती है
itipapers Staff asked 4 years ago

इलेक्ट्रिक प्रोसेस क्या होती है Electric Process in hindi pig iron properties why is it called pig iron types of pig iron pig iron composition pig iron manufacturing process pdf pig iron weights

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

इस Process में पिग आयरन तथा वांछित स्क्रैप स्टील को पिघलाने के लिए, कार्बन इलेक्ट्रोड तथा स्क्रैप में बनी आर्क से ऊष्मा प्राप्त करते हैं। इस फनेंस को स्टेनलेस स्टील अथवा हाई स्पीड स्टील बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है, क्योंकि इसमें अलॉय तत्त्वों को आसानी से नियन्त्रित किया जा सकता है। जब धातु पिघल जाती है और उस पर स्लैग तैरने लगता है तो फर्नेस को तिरछा करके स्लैग को उतार दिया जाता है। इसके पश्चात् पिघली धातु को लैडल (Laddle) में निकालकर आवश्यकतानुसार अलॉपिंग तत्त्व (Alloying Elements) मिलाकर वांछित स्टील प्राप्त की जाती है।

Back to top button