एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम किसे कहते है

DWQA QuestionsCategory: Questionsएंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम किसे कहते है
itipapers Staff asked 2 years ago

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम किसे कहते है विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ऑपरेटिंग सिस्टम से क्या समझते हैं ऑपरेटिंग सिस्टम विकिपीडिया एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम लिस्ट नवीनतम एंड्राइड मोबाइल ओएस कौन सा है एंड्राइड की हिंदी

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

इस ऑपरेटिंग सिस्टम को मोबाइल फोन्स और स्मार्टफोन्स में दुनियाभर में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है। इसके सम्बन्ध में प्रमुख तथ्य निम्न हैं
→ एंड्रॉयड नामक इस ऑपरेटिंग सिस्टम का निर्माण इंटरनेट के क्षेत्र में आज की सबसे मशहूर कम्पनी Google ने किया है।
– यह ऑपरेटिंग सिस्टम लाइनेक्स नामक ऑपरेटिंग सिस्टम के करनेल पर आधारित है। लाइनेक्स एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है, इसीलिये एंड्रॉयड भी ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस समय यह ज्यादातर मोबाइल फोन्स पर ही प्रयोग किया जा रहा है।
– एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आपको एक बंडल या पैकेज मिलता है जिसमें प्ले स्टोर, गुगल सर्च, गुगल प्ले सर्विस, गुगल म्यूजिक और इसी तरह के अन्य एप्लीकेशन निहित होते हैं।
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रारम्भिक संस्करणों में इसके नाम 1.0, 1.5, 2.0 होते थे। लेकिन अब इसके जो भी संस्करण आ रहे हैं उनके नाम स्वीट्स डेजर्ड (मिठाइयों) पर आधारित होते हैं।
→ अभी तक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के निम्न ऑपरेटिंग सिस्टम बाजार में आ चुके हैं-
– 1.1 अल्फा ।
-1.2 बीटा।
– 1.5 कपकेक।
– 1.6 डोनट।
– 2.x & 2.1 एक्लेयर।
•2.2x फ्रोजन योगर्ट।
– 2.3x जिंजर ब्रेड।
– 3.x.x हनीकॉम्ब।
– 4.x आइसक्रीम सैंडविच । .
4.1x, 4.2x, 4.3x जेलीबीन।
-4.4.4. किटकैट।
-5.0.1 & 5.1.1 लॉलीपॉप ।
– 6.0 Beta 4 एंड्रॉयड M (Marshmallow)।

Back to top button