एनालॉग सिगनल किसे कहते है

DWQA QuestionsCategory: Questionsएनालॉग सिगनल किसे कहते है
itipapers Staff asked 2 years ago

एनालॉग सिगनल किसे कहते है एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में परिवर्तन एनालॉग सिग्नल क्या है in Hindi एनालॉग और डिजिटल कम्युनिकेशन डिजिटल सिग्नल किसे कहते हैं एनालॉग sound और डिजिटल sound में अंतर एनालॉग साउंड पर टिप्पणी लिखिए एनालॉग तथा डिजिटल वीडियो का विस्तार से वर्णन कीजिए Digital sound in Hindi

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

एनालॉग सिगनल एक ऐसा सिगनल होता है जिसमें निरन्तरता होती है और समय-समय पर इसके फीचर तथा क्वान्टिटी में परिवर्तन होता है। इस हिंदी में अनुरूप संकेत कहा जाता है। यदि इसे परिभाषित करेंगे तो कह सकते हैं किएनालॉग सिगनल एक सतत संकेत होता है जिसका समय परिवर्ती गुण (चर) किसी अन्य समय परवर्ती राशि को निरूरित करता है, अर्थात यह उस दसरे समय परिवर्ती संकेत के अनुरूप होता है। उदाहरण के लिये एक एनालॉग ऑडियो सिगनल में संकेत की तात्कालिक वोल्टता ध्वनि तरंगों के साथ लगातार बदलती रहती है। यह एक अंकीय संकेत (डिजिटल सिगनल) से भिन्न होता है, जिसमें एक सतत राशि का निरूपण एक असतत फलन द्वारा किया जाता है जो परिमित संख्या के मूल्यों में से केवल एक को ही ले सकता है। आमतौर पर यह अनुरुप संकेत, विद्युत संकेतों को संदर्भित करता है, तथापि यांत्रिक, वायवीय, हाइड्रोलिक और अन्य प्रणालियां भी एनालॉग सिगनल की वाहक हो सकती हैं। निम्न चित्र में आप डिजिटल और एनालॉग सिगनल को देखकर समझ सकते हैं

Back to top button