कम्बीनेशन प्लास क्या होता है

DWQA QuestionsCategory: Questionsकम्बीनेशन प्लास क्या होता है
itipapers Staff asked 4 years ago

कम्बीनेशन प्लास क्या होता है combination pliers in hindi electrician tools name in hindi pdf electrician tools name in hindi pdf download iti electrician tools name with image pdf

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

Combination Pliers

प्लास (Plier) और पेंचकस (Screw Driver) इलैक्ट्रीशियन/वायरमैन के सबसे अच्छे मित्र माने जाते हैं । इन दोनों के बिना विद्युत का कार्य करना असंभव है।प्लास कई प्रकार के कार्य जैसे तारो को पकड़ने, मरोड़ने, तारों का इंसुलेशन छीलने, जोड़ने एवम् इसका कटर तारों को काटने आदि कई प्रकार के कार्य करने के काम आता है इसलिए इसे कम्बीनेशन प्लास कहा जाता है यह स्टील का बना होता है । इसका आकार इसकी लम्बाई से लिया जाता है । इसकी दोनो टाँगो (Legs) पर इन्सुलेशन चढ़ा होता है यह ज्यादातर 150mm (अर्थात 6 इन्च) और 200 Mm (अर्थात 8 इन्च) के साईज में होते है .

Care & Maintenance
1) प्लास को कभी भी हथौड़े की भांति इस्तेमाल मत करो ।
2) प्लास का इन्सुलेशन हमेशा बढ़िया एवं ठीक होना चाहिए ।
3) इससे मोटी स्टील की तारे नहीं काटनी चाहिए ।
4) जंग या जाम होने से बचाने के लिए समय-समय पर थोड़ा थोड़ा तेल या मोबिल तेल लगा देना चाहिए।
5) प्लास से ज्यादा गर्म चीजे नही पकड़नी चाहिए ।

Back to top button