कैलिपर क्या होता है

DWQA QuestionsCategory: Questionsकैलिपर क्या होता है
itipapers Staff asked 4 years ago

कैलिपर क्या होता है वर्नियर कैलिपर का अल्पतमांक कितना होता है वर्नियर कैलीपर्स का अल्पतमांक कितना होता है वर्नियर कैलिपर पठन अभ्यास हिंदी में Vernier कैलिपर के सिद्धांत हिंदी में वर्नियर कैलिपर प्रयोग वर्नियर कैलिपर लिस्ट काउंट वर्नियर कैलिपर का प्रैक्टिकल

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

Workshop में माप लेने वाले यन्त्रों को सीधे-सीधे प्रयोग न करके परोक्ष यन्त्रों की सहायता से प्रयोग किया जाता है। ऐसा ही एक मुख्य परोक्ष यन्त्र कैलीपर है। यदि लेथ मशीन पर कोई विशेष व्यास की शाफ्ट बनानी है तो यह अत्यन्त सुविधाजनक होगा कि वह व्यास कैलीपर में भर लिया जाए तथा कट लगाकर बार-बार उससे तुलना करके देख लिया जाए कि उसका व्यास अभी और कितना बड़ा है। कैलीपर स्वयं साइज को नहीं मापता बल्कि स्टील-रूल या मास्टर पीस की सहायता से तुलना के आधार पर जॉब की माप करता है। अतः कैलीपर का कार्य जॉब की माप को स्टील रूल पर तथा स्टील रूल से माप को जॉब पर स्थानान्तरण करना है। कैलीपर हाई-कार्बन स्टील (High Carbon Steel) या मृदु इस्पात (Mild Steel) के बनाए जाते हैं। हाई कार्बन स्टील के कैलीपर को हार्ड एण्ड टेम्पर (Hard And Temper) किया जाता है। मृद इस्पात के कैलीपर को केस हार्ड किया जाता है या उनके माप लेने वाले सिरों पर टंगस्टन कार्बाइड की बिट लगाई जाती है, जिससे कि वे जल्दी न घिसें। कैलीपर का साइज, माप लेने वाले सिरों से पिवोट पिन (Pivot Pin) की दूरी के द्वारा लिया जाता है।

Back to top button