गैस ईंधन आधारित इंजन क्या होता है

DWQA QuestionsCategory: Questionsगैस ईंधन आधारित इंजन क्या होता है
itipapers Staff asked 4 years ago

गैस ईंधन आधारित इंजन क्या होता है Gas Fuel Based Engine in hindi सी इंजन आंतरिक दहन इंजन इस इंजन पेट्रोल इंजन वर्किंग कि इंजन 2 स्ट्रोक इंजन engine in hindi इंजन पार्ट्स नाम

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

गैस ईंधन आधारित इंजन भी एक प्रकार का अन्त: दहन इंजन है। इस इंजन में ईंधन के रूप में कोल गैस (Coal Gas), बायोगैस (Bio Gas) या प्राकृतिक गैस (Natural Gas) का प्रयोग किया जाता है। इस कारण यह अन्य इंजनों; जैसे-पेट्रोल इंजन या डीजल इंजन से भिन्न है। इस इंजन में काबुरेटर या अन्तःक्षेपक (Injector) के स्थान पर वेन्चुरी प्रणाली (Venturi System) का प्रयोग किया जाता है तथा ऊष्मीय दक्षता 35 से 40% तक होती है। इनका प्रयोग प्राय: यातायात साधनों; जैसे-कार, बस तथा टैम्पो में मुख्य रूप से किया जाता है। गैस ईंधन आधारित इंजन में गैस ईंधन (सी.एन.जी., एल.पी.जी. आदि) का प्रयोग किया जाता है। ये इंजन भी दो अथवा चार स्ट्रोक क्षमता के होते हैं। इन इंजनों में वायु तथा ईंधन (गैस) के मिश्रण को दहन कक्ष में प्रज्वलित करके शक्ति अर्जित की जाती है।

Back to top button