चुना कितने प्रकार का होता है

DWQA QuestionsCategory: Questionsचुना कितने प्रकार का होता है
itipapers Staff asked 4 years ago

चुना कितने प्रकार का होता है types of lime in Hindi चूने का रासायनिक सूत्र चूना पत्थर से क्या बनता है चूने का पानी दूधिया क्यों हो जाता है चूना कैसे बनता है बिना बुझा चूना का उपयोग

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

चुना कई प्रकार का होता है इनका इस्तेमाल अलग-अलग जगह पर किया जाता है.
1. क्विक लाइम (Quick Lime)
यह शुद्ध चूने को जलाने पर प्राप्त होता है।
2. फैट लाइम (Fat Lime)
इसको सफेद चूना (White Lime) भी कहते हैं। इस प्रकार के चूने में कैल्शियम ऑक्साइड (CaO) की मात्रा अधिक होती है।
3. हाइड्रालिक लाइम (Hydraulic Lime)
यह उस चूने का नाम है जिसमें अलुमिना (Alumina), सिलिका (Silica) तथा कुछ आयरन आक्साइड की मात्रा 5 से 30% तक होती है।
4.स्लैकिंग आफ लाइम (Slacking Of Lime)
जब क्विक लाइम या रिच (Rich) लाइम में इतना पानी मिलाया जाये । जितना यह आसानी से सोक या चूस सके तब इसमें रासायनिक क्रिया आरम्भ हो जाती है जिससे सिसकने जैसा शोर तथा लाइम के फटने से गरमी तथा भाप का निकलना आरम्भ होता है इस तरह लाइम फट कर भारी पाउडर के रूप में परिवर्तित हो जाता है। इस क्रिया को स्लैकिंग आफ लाइम कहते हैं।

Back to top button