चेहरे का उपचार कैसे करे

DWQA QuestionsCategory: Questionsचेहरे का उपचार कैसे करे
itipapers Staff asked 3 years ago

चेहरे का उपचार कैसे करे चेहरे को क्लीन कैसे करें चेहरे का कालापन हटाने के उपाय चेहरा साफ करने के लिए घरेलू उपाय चेहरा साफ करने की दवा माथे पर दाने कैसे हटाए चेहरे और माथे पर झुर्रियों को दूर करने के लिए कैसे चेहरे के दाने हटाने वाली क्रीम चेहरे पर छोटे छोटे दाने हटाने का उपाय

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

चेहरे का उपचार कैसे करे
1. नीबू के रस को चार गुणा Glycerine में मिला कर चेहरे पर रगड़ने से Pimple निकलने बंद हो जाते हैं।
2. गर्म दूध जमाने के लिए मलाई में नीबू निचोड़ कर मलने से Pimple दूर होते हैं।
3. संतरे के छिलके को पीस कर मुंह पर लगाने से Pimple दूर होते हैं।
4. मसर की दाल को कच्चे दूध में भिगो कर डालें और उतना ही दूध डालें जितना सोख ले। इसको पीस कर सुबह-शाम चेहरे पर लगाएं।
5. रात को जायफल में काली मिर्च पीसकर दूध में मिलाकर सुबह-शाम लगायें।
6. 30 Gram अजवायन पीसकर दही में मिलाएं। रात को लगाएं और सुबह गर्म पानी से धोने से Pimple दूर हो जायेंगे।
7. तुलसी के पत्ते को पीसकर रस निकालो। नीबू का रस समान मात्रा में मिलाएं और चेहरे पर लगायें। इसके साथ काले धब्बे खत्म हो जायेंगे।
8. सुबह घास पर पड़ी हुई ओस चेहरे पर लगायें। इससे भी Pimple निकलने बंद हो जायेंगे।

फैशियल में काम आने वाले साधन :-
क्लीजिंग मिल्क
-एस्ट्रीजिंट -फैशियल बेल्ट
-फैशियल एप्रन -फेस पैक
-मसाज क्रीम -एप्रीकोट स्कर्ब
-रूई -बाउल
-कोल्ड वाटर -आईस
-नैपकिन

फैशियल में काम आने वाले साधन :-
स्टीमिंग मशीन
-गैनवनिक मशीन -फैराडिक मशीन
-हाईफ्रीक्वेंसी -वाईब्रेटर
-वैक्यूम सहित सक्शन मशीन -कोल्ड स्टीमर
-ब्रेजन मशीन -डायमंड ड्रमा ब्रेजन मशीन
-स्किन लिफ्टिंग मशीन -अल्ट्रासोनिक मशीन
-स्किन टेस्टर -स्टरलाइजर
-मैग्नीफाइंग ग्लास

Back to top button