टेबलेट किसे कहते है

DWQA QuestionsCategory: Questionsटेबलेट किसे कहते है
itipapers Staff asked 2 years ago

टेबलेट किसे कहते है टैबलेट के प्रकार टैबलेट कम्प्यूटर टैबलेट पीसी क्या है टैबलेट के बारे में जानकारी टैबलेट कीमत लैपटॉप और टैबलेट के बीच का अंतर लैबोरेट टेबलेट किस काम आती है

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

टेबलेट भी एक प्रकार के कम्प्यूटर ही होते है। यह सामान्य और आमतौर पर प्रयोग होने वाले कम्प्यूटर से आकार में बहुत छोटे होते हैं तथा इन्हें हाथ में रखकर प्रयोग किया जाता है। इनका इनपुट सिस्टम, प्रोसेसिंग सिस्टम और आउटपुट सिस्टम एक ही डिवाइस में निहित होता है। देखने में ये स्लेट की तरह से होते हैं और ये सॉफ्टवेयर ड्रिवन होते हैं। निम्न चित्र में आप एक टेबलेट कम्प्यूटर को देख सकते हैं
वर्तमान समय के ज्यादातर टेबलेट कम्प्यूटरों में डेटा और निर्देश देने के लिये टच तकनीक को प्रयोग किया जाता है। टच तकनीक में आप हाथ से डेटा एंटर कर सकते हैं और इसके साथ दिये पेन से भी। यदि टेबलेट पीसी के विकास के बात करें तो इसके विकास में सबसे मुख्य योगदान माइक्रोसॉफ्ट का है। वैसे तो वर्तमान समय में अनेक देसी और विदेशी कम्पनियां अपनी-अपनी समझ के अनुसार टेबलेट का निर्माण कर रही हैं लेकिन आज भी माइक्रोसॉफ्ट का टेबलेट की सभी टेबलेट पीसी की बुनियाद में होता है। आइये इस अध्याय में इसी माइक्रोसॉफ्ट टेबलेट पीसी की तकनीक और प्रयोग के बारे में विस्तार से जानें और समझें।

Back to top button