ड्रिल एवं ड्रिल मशीन (Drill and Drill Machine) क्या होती है और ये किस काम आती है

DWQA QuestionsCategory: Questionsड्रिल एवं ड्रिल मशीन (Drill and Drill Machine) क्या होती है और ये किस काम आती है
itipapers Staff asked 3 years ago

ड्रिल एवं ड्रिल मशीन (Drill and Drill Machine) क्या होती है और ये किस काम आती है ड्रिल कितने प्रकार के होते हैं ड्रिल मशीन का उपयोग हैंड ड्रिल मशीन क्या है ड्रिल मशीन रेट ड्रिल कितने प्रकार के होते हैं NCC ड्रिलिंग मशीन की क्षमता को से बताया जाता है। ड्रिल का उद्देश्य क्या है ड्रिलिंग मशीन विकिपीडिया

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

धात्विक एवं लकड़ी आदि के ‘जाब्स’ में छिद्र करने के लिए ड्रिल मशीन प्रयोग की जाती है। इसमें कटिंग का कार्य ‘ड्रिल बिट’ या ‘डिल’ करती है। सामान्य कार्य के लिए 1/4 इंच (6 मिमी०)तक क्षमता वाली हस्त चालित (hand operated) ड्रिल अथवा विद्युत चालित (electric operated) ड्रिल मशीन उपयुक्त होती है। दोनों ही प्रकार की ड्रिल मशीनों को चलाने के लिए अभ्यास की आवश्यकता होती है।

Back to top button