थर्मिट वैल्डिंग Thermit Welding क्या होती है

DWQA QuestionsCategory: Questionsथर्मिट वैल्डिंग Thermit Welding क्या होती है
itipapers Staff asked 4 years ago

थर्मिट वैल्डिंग Thermit Welding क्या होती है आर्क वेल्डिंग क्या है वेल्डिंग रॉड कितने प्रकार के होते हैं वेल्डिंग रॉड कितने प्रकार की होती है मिग वेल्डिंग क्या है वेल्डिंग कितने प्रकार की होती वेल्डिंग मशीन कितने प्रकार की होती है वेल्डिंग करते समय कौन सी गैस निकलती है

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

इस प्रकार की वैल्डिंग में मैटल ऑक्साइड (Metal Oxide) तथा एल्युमीनियम पाउडर अवस्था में प्रयोग किए जाते हैं। इसके लिए आयरन ऑक्साइड (Iron Oxide) के 10 भाग तथा एल्युमीनियम पाउडर के 3 भागों को मिलाकर एक मिश्रण तैयार किया जाता है, जिसे थर्मिट पाउडर कहते हैं। जब इस मिश्रण को बेरियम परऑक्साइड (Barium Peroxide) के द्वारा एक चैम्बर में जलाया जाता है तो रासायनिक अभिक्रिया के फलस्वरूप इससे ऊष्मा प्राप्त होती है। यह प्रक्रिया 1550°C पर प्रारम्भ होती है तथा ऊष्मा के कारण इसका तापमान 3000°C तक पहुँच जाता है जिससे आयरन पिघलकर मोल्ड में जाकर वैल्ड जोड़ बनाता है, जैसा कि चित्र में दर्शाया गया है। इस क्रिया का प्रयोग रेल की पटरी, लोकोमोटिव इंजन (Locomotive Engine), भारी मशीनरी आदि के बड़े जोड़ बनाने में किया जाता है।

Back to top button