धातुओं का वर्गीकरण

DWQA QuestionsCategory: Questionsधातुओं का वर्गीकरण
itipapers Staff asked 4 years ago

धातुओं का वर्गीकरण Classification of Metals in Hindi धातु और अधातु pdf धातु और अधातु के नाम धातु और अधातु के रासायनिक गुणों धातु तथा अधातु की परिभाषा

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

धातुओं को मूलरूप से इनके अवयवों (Elements) के आधार पर निम्न वर्गों में बाँटा जा सकता है ।
लौह धातुएँ जिन धातुओं में मुख्य अंश लोहा होता है, उन्हें लौह धातुएँ कहते हैं; जैसे—कच्चा लोहा (Pig Iron), ढलवाँ लोहा (Cast Iron), पिटवाँ लोहा (Wrought Iron), इस्पात (Steel) आदि।
अलौह धातुएँ जिन धातुओं में लोहे की मात्रा नगण्य तथा मुख्य अंश अन्य धातुओं का होता है, उन्हें अलौह धातुएँ कहते हैं; जैसे—एल्युमीनियम, ताँबा, जस्ता, सीसा, टिन, निकिल, क्रोमियम, वेनेडियम आदि।।
मिश्र धातुएँ या अलॉय दो या दो से अधिक तत्त्वों (Elements) के मिश्रण से बनी धातु को मिश्र धातु या अलॉय कहते हैं। मिश्र धातु का एक तत्त्व अनिवार्यतः धातु होता है तथा अन्य तत्त्व सामान्यतया धात्विक (Metallic) या गैर-धात्विक (Non-Metallic) होते हैं। मिश्रण धातु का मुख्य तत्त्व आधार-धातु (Base Metal) कहलाता है। तथा अन्य तत्त्व मिश्रकारक तत्त्व (Alloying Elements) कहलाते हैं; जैसे-उच्च-गति इस्पात, बेदाग-इस्पात, पीतल, काँसा, ड्यूरेलूमिन आदि।

Back to top button