नयी डायरेक्टरी क्रियेट कैसे की जाती है

DWQA QuestionsCategory: Questionsनयी डायरेक्टरी क्रियेट कैसे की जाती है
itipapers Staff asked 2 years ago

नयी डायरेक्टरी क्रियेट कैसे की जाती है फोल्डर क्या है फोल्डर बनाने की विधि लिखिए कंप्यूटर में फोल्डर बनाने की प्रक्रिया का वर्णन कीजिए फाइल मैनेजमेंट क्या है फाइल फोल्डर नई फाइल बनाने के लिए शॉर्टकट की है विंडोज में नया फोल्डर किस प्रकार बनाया जाता है मोबाइल में फोल्डर कैसे बनाएं

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

लाइनेक्स में नयी डायरेक्टरी का निर्माण करने के लिये डायरेक्टरी के नाम के साथ mkdir कमांड को कमांड लाइन पर लिखकर एंटर की को दबायें

$ mkdir /vish/sales/computer
यदि आप इस कमांड का प्रयोग करके कई डायरेक्ट्रियों का निर्माण एक साथ करना चाहते हैं तो डायरेक्टरी के नाम को स्पेस डालकर अलग-अलग लिखें। निम्न उदाहरण में यह कमांड चार डायरेक्टरी का निर्माण कर रहा है$

mkdir sale/asian sale/ntpl /sale/comp sale/del
⇨ एक डायरेक्टरी से दूसरी में जाना लाइनेक्स में भी आप डॉस की तरह से ही cd कमांड का प्रयोग करके एक डायरेक्टरी से दूसरी डायरेक्टरी में जा सकते हैं। इस कमांड का प्रयोग एब्सोल्यूट पाथ नाम और रिलेटिव पाथ नेम दोनों के संदर्भ में कर सकते हैं। निम्न उदाहरण में इस कमांड के प्रयोग को देख सकते हैं

$ cd sales
⇨ पाथ नेम के बिना यह कमांड हमेशा यूजर को उसकी होम डायरेक्टरी में वापस लाता है।
⇨ लाइनेक्स में सिंगल डॉट (.) का प्रयोग करेंट वर्किंग डायरेक्टरी को और डबल डॉट का प्रयोग (..) करेंट वर्किंग डायरेक्टरी की पेरेंट डायरेक्टरी को डिप्ले करने के लिये किया जाता है।
⇨ उदाहरण के लिये यदि आप cd.. को प्रयोग करते हैं तो वापस होम डायरेक्टरी में आ जायेंगे।
⇨ डायरेक्टरी डिलीट करना लाइनेक्स में पहले बनी किसी भी डायरेक्टरी को डिलीट करने के लिये आप rmdir नामक कमांड को प्रयोग कर सकते हैं। डायरेक्टरी के नाम के साथ इस कमांड का प्रयोग करके एंटर की को दबाने से डायरेक्टरी डिलीट हो जाती है। इसे निम्न प्रकार से प्रयोग करते हैं

$ rmdir sales
यदि आप एक साथ कई डायरेक्ट्रियों को डिलीट करना चाहते हैं तो .स्पेस देकर सभी का नाम लिखकर ऐसा कर सकते हैं। किसी सब डायरेक्टरी में रहकर उसकी मेन या रूट डायरेक्टरी को डिलीट नहीं किया जा सकता है।
⇨ डायरेक्टरी के कंटेंट देखना लाइनेक्स में किस डायरेक्टरी में कौन-कौन सी फाइलें हैं इसका पता लगाने के लिये Is नामक कमांड का प्रयोग करते हैं। जब आप निम्न प्रकार से कमांड लाइन पर Is लिखकर एंटर की को दबायेंगे तो स्क्रीन पर डायरेक्टरी के कंटेंट की लिस्ट आ जायेगी

Back to top button