नॉर्मलाइजिंग प्रक्रिया क्या है

DWQA QuestionsCategory: Questionsनॉर्मलाइजिंग प्रक्रिया क्या है
itipapers Staff asked 4 years ago

नॉर्मलाइजिंग प्रक्रिया क्या है heat treatment process in hindi pdf heat treatment of steel in hindi annealing process in hindi tempering process in hindi

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

विभिन्न कारणों से जॉब में आई आन्तरिक संरचना की विकृति (Distortion In Internal Structure) को दूर कर, जॉब के मौलिक गुणों की पुनस्र्थापना करने के लिए यह प्रक्रिया उपयोग में लाई जाती है। जॉब पर लगातार कोल्ड वर्किंग (Cold Working) करने से, वैल्डन करने से या फिर ऊष्मा उपचार प्रक्रिया करने से धातु की आन्तरिक संरचना में विकृति आती है, जिसके फलस्वरूप धातु भंगुर (Brittle) हो जाती है। कास्ट किये गए जॉब भी असमान रूप से ठण्डा होने के कारण समान संरचना नहीं रखते। कहीं पर उनके कण बारीक हो जाते हैं तथा कहीं पर मोटे (Coarse)। इन सभी दोषों का निराकरण करने के लिए नॉर्मलाइजिंग प्रक्रिया अपनाई जाती है।

Back to top button