पदार्थ किसे कहते हैं एवं पदार्थ की अवस्थाएँ

DWQA QuestionsCategory: Questionsपदार्थ किसे कहते हैं एवं पदार्थ की अवस्थाएँ
itipapers Staff asked 4 years ago

पदार्थ किसे कहते हैं एवं पदार्थ की अवस्थाएँपदार्थ क्या है What Is Matter In Hindi ठोस पदार्थ क्या है पदार्थ के कितने अवस्था है परिभाषा ठोस पदार्थ किसे कहते हैं गैस से ठोस में बदलना क्या कहलाता है चार पदार्थ क्या है पदार्थ की अवस्थाएं Pdf पदार्थ एवं पदार्थ की अवस्थाएँ

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

वह वस्तु जो स्थान घेरती है और जिसमें भार होता है, पदार्थ कहलाती है।
इसकी तीन अवस्थाएँ होती हैं-ठोस, द्रव और गैस।
1.ठोस पदार्थों का आकार बदलत है। वे जिस आकार के बनाए गए हैं वैसे ही रहते हैं जैसे लोहा, पत्थर आदि।
2.द्रव पदार्थ का कोई आकार नहीं होता है; जिस बर्तन में इसे रखा जाता है वही उसका आकार होता है। जैसे पानी, तेल आदि।
3.गैस पदार्थ का भी आकार नहीं होता है; इसकी पहचान गन्ध से होती है; जिस बर्तन या कमरे में गैस छोड़ी जाती है वही उसका आकार हो जाता है। पदार्थ तापक्रम और दबाव के अनुसार अपनी अवस्था परिवर्तित करता है। यदि पानी का तापक्रम 0°C से कम कर दिया जाए तो वह बर्फ के रूप में ठोस बन जाता है। वायुमण्डल के सामान्य तापक्रम और दबाव पर ठोस बर्फ पिघल कर पानी के रूप में द्रव बन जाती है। इस पानी को 100°C पर गर्म किया जाता है तो यह भाप के रूप में गैस बन जाती है। इस प्रकार भिन्न तापक्रम और दबाव पर पदार्थ अपनी अवस्था परिवर्तित करता है।

Back to top button