पासवर्ड को रिमूव कैसे किया जाता है

DWQA QuestionsCategory: Questionsपासवर्ड को रिमूव कैसे किया जाता है
itipapers Staff asked 2 years ago

पासवर्ड को रिमूव कैसे किया जाता है Screen lock kaise hataye Enter password kaise hataye Lock hatana hai Mobile se password kaise hataye YouTube ka Lock Kaise Hataye Screen lock password Password lock kaise hataye App Lock kaise hataye

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

⇨ कम्प्यूटर को बंद करें और कम से कम 5 सेकेंड इंतजार करें। इसके बाद कम्प्यूटर को फिर से ऑन करें।
⇨ जब स्क्रीन पर POP प्रॉम्पट आये तो करेंट पासवर्ड को टाइप करें और स्पेसबार को दबायें और फिर एंटर की को दबा दें।
⇨ पासवर्ड रिसेट करना
यदि आप पासवर्ड को भूल गये हैं तो आप सेट POP पासवर्ड को रिमूव कर सकते हैं। यदि आपने सुपरवाइजर पासवर्ड सेट नहीं किया है तो यह कार्य निम्न प्रकार से किया जा सकता है
⇨ कम्प्यूटर को बंद करें और CMOS की बैकअप बैटरी को रिमूव करें। ज्यादातर लैपटॉप्स में यह बैटरी की-बोर्ड के नीचे या फिर मेमोरी मॉड्यूल्स के आगे होती है।
⇨ सिस्टम को ऑन करें और POST का इंतजार करें। जब POST समाप्त हो जायेगा तो कोई भी पासवर्ड प्रॉम्पट स्क्रीन पर नहीं आयेगा। इसका अर्थ है कि पासवर्ड रिमूव हो गया है।
⇨ कम्प्यूटर की पॉवर को ऑफ करें और CMOS बैकअप बैटरी को उसके स्थान पर लगा दें। यदि आपने सुपरवाइजर पासवर्ड सेट किया है तो यह कार्य निम्न प्रकार से करें
⇨ कम्प्यूटर को ऑन करके उस की को दबायें रखें जिससे बॉयोस सेटअप क्रियान्वित होता है।
⇨ पासवर्ड प्रॉम्पट के सामने आने पर सुपरवाइजर पासवर्ड को टाइप करें और एंटर की को दबायें। इससे स्क्रीन पर बॉयोस सेटअप आ जायेगा।
⇨ पासवर्ड आइकन को स्लेक्ट करें और फिर पॉवर ऑन आइकन को स्लेक्ट करें।
⇨ सुपरवाइजर पासवर्ड को टाइप करके स्पेसबार को दबायें और फिर एंटर की को दबायें।
⇨ एक बार एंटर की को दबाने के बाद एक बार और एंटर की को दबायें। इसका अर्थ है कि ब्लैंक पासवर्ड रखना चाहते हैं। बॉयोस सेटअप के सेव करके यहां से बाहर निकलें।

Back to top button