पैडिक्यूर की सावधानिया

DWQA QuestionsCategory: Questionsपैडिक्यूर की सावधानिया
itipapers Staff asked 3 years ago

पैडिक्यूर की सावधानिया पेडीक्योर में उपयोग होने वाले उपकरण पेडीक्योर की सामग्री पेडीक्योर के उद्देश्य लिखिए मैनीक्योर पेडीक्योर किट कीमत पेडीक्योर इन हिंदी पेडीक्योर कितने प्रकार के होते हैं नाखूनों की संरचना का वर्णन कीजिए

1 Answers
itipapers Staff answered 1 year ago

पैडिक्यूर की सावधानिया
सबसे पहले पुरानी nail polish remove करो। पैरों के nails hard होते हैं। इसलिए nail cutter और filer का प्रयोग कर nails को ठीक करें। ये nails ज़्यादा shape में नहीं काटने चाहिएं। ज्यादा nails काट लिए जाएं तो shape ठीक नहीं लगती। अब पैरों को गर्म soapy water में soap करो। इसमें soda bicarbonate, hydrogen peroxide, कुछ बूंदें dettol और थोड़ा shampoo डालें। ये सब कुछ मिलाकर
पैरों को पानी में मिलाएं ताकि skin नर्म हो जाये। इस प्रकार skin पैरों के नीचे इकट्ठी हो जाती है। 5 से 10 मिनट तक पैर पानी में रखें। इससे skin न सिर्फ नर्म होगी बल्कि pumic stone रगड़ने में आसानी होगी। पैरों को पानी में रखकर मैल दूर करनी चाहिए। अब hard stone से हर side से rub करें। यदि skin बहुत hard हो तो strapper से साफ़ करें। उसके बाद जैसे कि manicuring करते हो, उसी प्रकार करें, परन्तु इसमें cuticle को छोड़ देना चाहिए। पैरों की मसाज हाथों से करनी पड़ती है। इन पर ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। अब soapy water से nail साफ़ करें। Arrange stick और cotton लगाकर साफ़ करें ताकि nail की सतह greasy न रहे। अब nail polish लगाने से पहले हरेक उंगली के बीच cotton का पीस रखें ताकि nail अलग हो जाएं। इससे nail polish आसानी से लगती है और सूखने में भी आसानी होती है।

Back to top button